17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिट कॉइन लूट के लिए जेल से बदमाशों ने कराया था अपहरण

- कार पर हमला कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अपहरण व ११.५० लाख रुपए के बिट कॉइन लूट प्रकरण- अपहरण से पहले रैकी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, जेल से दो बदमाश

2 min read
Google source verification
criminal are again uncontrol in jodhpur central jail

बिट कॉइन लूट के लिए जेल से बदमाशों ने कराया था अपहरण


जोधपुर.
साढ़े ग्यारह लाख रुपए की क्रिप्टो करंसी बिट कॉइन हथियाने के लिए जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद दो बदमाशों ने गत दिनों शास्त्रीनगर में महावीर सर्किल के पास कार पर हमला करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण कराया था। इन दोनों के निर्देश पर इंजीनियर की रैकी कर जेल में बदमाशों को सूचित करने वाले दो युवकों को शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) कमलसिंह के अनुसार गत ११ अक्टूबर की शाम कुड़ी भगतासनी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंद सिंह राजपुरोहित का अपहरण के मामले में कुड़ी भगतासनी में शिवनगर निवासी रमेश बेनीवाल (२२) पुत्र देवाराम विश्नोई और मोगड़ा निवासी अशोक खींचड़ (१९) पुत्र सूरजाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने जेल में बंद लॉरेंस गैंग के गुर्गे अनिल खिलेरी व बिट कॉइन लूट के आरोपी पर्बत सिंह के निर्देश पर आनंद सिंह की रैकी की थी और मोबाइल पर जेल में बंद अनिल को सूचना दी थी। इसके बाद दोनों ने जेल से ही दूसरे गुर्गों की मदद से आनंद सिंह का अपहरण कराया था। अपहरणकर्ताओं ने आनंदसिंह के मोबाइल से ११.५ लाख रुपए के ढाई बिट कॉइन अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। साथ ही पचास हजार रुपए, सोने की चेन व अंगूठी भी लूट ली थी।
कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल विश्नोई, हरीशचन्द्र, हेड कांस्टेबल जमशेद खान, पेमाराम, प्रहलादराम, कांस्टेबल दौलाराम, महेन्द्र, पूनम चंद, ओमप्रकाश शामिल थे। अपहरण में दस-ग्यारह जने शामिल थे। जिनमें से अधिकांश को नामजद किया गया है और तलाश की जा रही है।
बैंककर्मी के अपहरण व बिट कॉइन लूटने वाली गैंग
थानाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि तीन जुलाई को जलजोग चौराहे के पास से बैंक कर्मचारी रवि गहलोत का पिस्तौल की नोंक पर कार में अपहरण कर खाते से ८.५७ बिट कॉइन लूट लिए गए थे। उसे पाली ले जाकर एटीएम कार्ड से रुपए भी लूट लिए गए थे। प्रकरण में पर्बत सिंह उमरलाई, भोम सिंह व छोटू सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल में बंद हैं। जबकि पिण्डारन निवासी पर्बत सिंह व भवाद निवासी सहीराम फरार हैं। इस मामले में जेल बंद पर्बत सिंह और फायरिंग के आरोपी निम्बली निवासी अनिल खिलेरी ने आनंद सिंह से बिट कॉइन लूटने की साजिश रची थी। उन्होंने जेल से ही रमेश व अशोक से आनंद सिंह की रैकी कराई थी। गत ११ अक्टूबर को दोनों ने आनंद सिंह के मकान से कुछ दूरी पर रैकी की थी। जब आनंद सिंह घर से कार लेकर रवाना हुआ था तब दोनों ने मोबाइल पर जेल में बंद अनिल को सूचना दी थी। उसके बाद अनिल ने दूसरे आरोपियों को भेजकर दल्ले खां की चक्की चौराह से मेडिकल कॉलेज रोड पर कार में तोड़-फोड़ कराकर उसका अपहरण कर बिट कॉइन लूटी थी। उसे रात तीन बजे दइजर के पास छोडक़र भाग निकले थे।
लॉरेंस गैंग का गुर्गा भी शामिल
एसआई अनिल ने बताया कि रंगदारी के लिए चिकित्सक व ट्रैवल्स मालिक के मकान पर फायरिंग करने में प्रयुक्त बाइक निम्बली निवासी अनिल खिलेरी की थी। जो तब से जेल में बंद है।
बिट कॉइन रखने वाली व्यक्ति गैंग के निशाने पर
लॉरेंस के गुर्गे जेल में बंद हैं। गत दिनों बैंककर्मी के अपहरण व बिट कॉइन लूट में आरोपी पर्बत सिंह उमरलाई, भोम सिंह व छोटू सिंह भी जेल पहुंच गए थे। पर्बत सिंह उमरलाई व लॉरेंस के गुर्गे अनिल खिलेरी ने मिलकर बिट कॉइन रखने वालों को लूटने की साजिश रची। उन्होंने बिट कॉइन रखने वालों को चिह्नित करना शुरू किया। अपहरणकर्ताओं में एक तकनीकी विशेषज्ञ भी है। जिसने बिट कॉइन अपने खाते ट्रांसफर कराए थे। संभवत: बुधवार को अनिल व पर्बत सिंह को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया जाएगा।