2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRPF Case: सीआरपीएफ जवान नरेश ने अपने अंतिम वीडियो संदेश में कई अधिकारियाें पर लगाए आरोप, देखें Video…

CRPF Case: नरेश वीडियो में बोला, यह मेरा आखिरी राम-राम है- सूरतगढ़ में गेट कमाण्डर से हुआ था झगड़ा, राइफल कॉक करने का लगाया झूठा आरोप- नरेश ने अपने अंतिम वीडियो संदेश में कई अधिकारियाें पर लगाए आरोप

2 min read
Google source verification
CRPF Case: सीआरपीएफ जवान नरेश ने अपने अंतिम वीडियो संदेश में कई अधिकारियाें पर लगाए आरोप, देखें Video...

CRPF Case: सीआरपीएफ जवान नरेश ने अपने अंतिम वीडियो संदेश में कई अधिकारियाें पर लगाए आरोप, देखें Video...

CRPF Case: जोधपुर. सीआरपीएफ रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) के नरेश जाट ने स्वयं को गोली मारने से पहले दो वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए थे, जिसमें आरटीसी के कई अधिकारियों पर झूठ बोलने और परेशान करने का आरोप लगाया है।

नरेश ने अपने वीडियो रिकॉर्ड में कहा कि झगड़े की शुरुआत सूरतगढ़ में हुई। उसके पास फैमिली परमिशन होने के बावजूद सूरतगढ़ भेज दिया गया। वहां गार्ड कमांडर के साथ झगड़ा हुआ। गार्ड कमांडर के पास राइफल नहीं थी इसलिए झगड़े के दौरान गार्ड कमांडर ने उसके हाथ पर काट खाया। नरेश ने कहा कि जवाब में उसने अपनी कोहनी से गार्ड कमाण्डर की आंख पर मारा, जिसको अधिकारियों ने राइफल की बट से मारना बता दिया। अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि नरेश राइफल लेकर गार्ड कमांडर के पीछे भागा था जबकि सूरतगढ़ में झाड़ियां ही नहीं है। अधिकारियों ने राइफल को कॉक करने का झूठा आरोप लगाया। एक अधिकारी सुरेंद्र द्वारा जांच करने पर राइफल में सभी राउंड सुरक्षित मिले थे। नरेश ने वीडियो में मूछों पर ताव देते हुए कहा कि कहा कि अब उसने राइफल कॉक की है। अब अगर किसी की हिम्मत है तो मेरे सामने आकर दिखाओ। नरेश ने आरटीसी के दो अधिकारी अर्जुन जे और गौरव मनाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने वीडियो संदेश में कहा कि जब तक ये आरटीसी में रहेंगे, आरटीसी का सुधार नहीं सुधरेगा। उसने कहा कि कुछ अधिकारी शराब मांगते हैं, नहीं देने पर झूठा फंसाते हैं।

जान का खतरा बताकर ड्यूटी से दूर किया
नरेश ने ये वीडियो रविवार रात को बनाए थे। उसके वीडियो में कहा कि आरटीसी जोधपुर के एक एएसआई और एक अन्य अधिकारी ने जान का खतरा बताकर उसे ड्यूटी से हटा दिया। पांच दिन से उसे कोई ड्यूटी नहीं दी जा रही थी। वीडियो संदेश के अंत में नरेश ने कहा कि यह मेरा अंतिम राम-राम है।