
लोकनृत्य की प्रस्तुति देती महिला कलाकार।

महाराष्ट्र का लावणी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मन मोह लिया।

मंच पर कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा।

तेरहताल, हिमाचल का जमाकडा, हरियाणा का फाग, उतराखंड का छपेली, महाराष्ट्र का लावणी, कश्मीर का रूफनृत्य, मध्यप्रदेश का बधाई, गुजरात का डांग नृत्य, पंजाब का मलवाई गिद्दा और चरी नृत्य ने सभागार में मौजूद दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़े रखा।

मंच पर हैरतअंगेज करतब दिखाता कलाकार।

सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान मंच पर कलाकारों का उत्साह देखते ही बनता था।