
ऑनलाइन फ्रॉड
जोधपुर। करवड़ थानान्तर्गत जुड गांव में क्रेडिट कार्ड बंद होने व 45 सौ रुपए पेनल्टी लगने का झांसा देकर एक जने से दो ऐप डाउनलोड कराए और मोबाइल हैक कर खाते से 91 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के अनुसार जुड गांव निवासी राजेश पुत्र मानाराम बिश्नोई के साथ 91315 रुपए की साइबर ठगी हुई है।
28 जून की दोपहर 12 बजे उसके मोबाइल पर अनजान नम्बर से कॉल आया था। उसे कहा कि क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है। साथ ही 45 सौ रुपए पेनल्टी भी लगाई जाएगी। बातों में आकर युवक ने अपने मोबाइल में रस्ट डेस्क और एसबीआइ ब्लॉक एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाए। फिर गूगल पर जाकर एसबीआइ कार्ड लॉगिन कराया।
ठग ने कहा कि उसने फोन-पे में रुपए जमा किए हैं। पीडि़त के फोन-पे खोलते ही खाते से रुपए निकलना शुरू हो गए। उसके खाते से 91315 रुपए निकाल लिए गए। इतना ही नहीं, साइबर ठग ने उसका कॉल भी दूसरे मोबाइल नम्बर पर फॉरवर्ड कर दिया गया। जो भी कॉल व संदेश आते वो ठग के मोबाइल में जाने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Published on:
02 Jul 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
