script

गोटन मेगा हाइवे भगवान भरोसे, क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की आशंका

locationजोधपुरPublished: Oct 25, 2020 07:27:38 pm

Submitted by:

Om Prakash Tailor

गोटन-सोजत मेगा हाइवे सड़क लबें समय से क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक परेशान है

गोटन मेगा हाइवे भगवान भरोसे, क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की आशंका

गोटन मेगा हाइवे भगवान भरोसे, क्षतिग्रस्त सड़क से हादसे की आशंका

पुन्दलू (जोधपुर) गोटन-सोजत मेगा हाइवे सड़क लबें समय से क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक परेशान है। वाहन चालकों व ग्रामीणों ने बताया की गोटन से सोजत मेगा हाइवे की सुध नहीं लेने से सड़क क्षतिग्रस्त है। एक से दो फुट तक गहरे खड्डे पड़ गए है। इतना ही नहीं सड़क किनारे बड़ी बड़ी बबूल की झाडिय़ां भी उग गई है। सड़क किनारे कही कचरे के ढेर तो कही गिट्टी के ढेर लगे है। कई स्थानों पर तो लाइम स्टोन के ढेर लगे है। जिससे हादसे की आशंका अधिक बढ़ गई। सड़क किनारे लगाए गए संकेतक बोर्ड भी क्षतिग्रस्त पड़े है। आबादी क्षेत्र में सड़क किनारे बनाए बरसाती नाले भी जमीदोज हो गए। जिससे नालियों का पानी सड़क पर भरा रहता है तथा सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी है। इसके बारे में विभाग को कई बार अवगत करवाया, लेकिन समस्या ज्यो की त्यो है।

ओसियां 24 वां वार्षिक महोत्सव 27 को
ओसिया. निकट स्थित पहाडयि़ों पर स्थित घाटी नाथ आश्रम पर 24वां वार्षिक महोत्सव का आयोजन 27 अक्टूबर मंगलवार को रखा है घाटी नाथजी गादीपति शिवराज नाथ महाराज ने बताया कि 27 अक्टूबर को सत्संग व महा प्रसादी तथा 28 अक्टूबर को प्रसादी व विदाई समारोह होगा कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है (निस)

ट्रेंडिंग वीडियो