
Women Died By Jumping Into Tank: जोधपुर के आऊ उपखंड क्षेत्र के श्री लक्ष्मणनगर ग्राम पंचायत में एक महिला ने सोमवार सुबह टांके में कुदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी आऊ गजेन्द्र शर्मा व भोजासर थाना अधिकारी अशोक विश्नोई मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
थाना अधिकारी विश्नोई ने बताया कि महिला प्रिंयका(25) पत्नी राजेश गायणा निवासी श्री लक्ष्मणनगर ने टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकता के तौर पर महिला ने खुद ने टांके में कूदकर आत्महत्या करने का लग रहा हैं। हालांकि पीहर पक्ष ने महिला की हत्या करके टांके में पटक ने का आरोप लगाया हैं।
महिला का शव फलोदी जिला अस्पताल मोर्चरी में रखा हुआ हैं जिसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया हैं। मृतका की शादी 6 साल पूर्व हुई उसके एक 5 साल का बेटा हैं। हादसा के दौरान घर में सास-बहू दोनों ही थे। महिला के टांके में कूदने पर समय आस-पास के लोगों ने बाहर निकाला और उपजिला अस्पताल आऊ ले जाया गया जहां से फलोदी रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक महिला ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली है, मौके पर पहुंचने पर मिली जानकारी अनुसार घटना के समय सास-बहू दोनों ही घर पर थी, वहीं महिला के पीहर पक्ष की ओर से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं, मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
गजेन्द्र शर्मा उपखंड अधिकारी आऊ।
Published on:
15 Apr 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
