2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में फंदे से लटके मिले दो बच्चों के शव, स्कूल जाने के बाद 2 दिन से नहीं लौटे थे घर; पुलिस ने खोली गुत्थी

जोधपुर जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र में दो मासूमों के एक साथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification
Murder of two innocent

दोनों मासूमों की तस्वीर

Jodhpur News: जोधपुर जिले के बोरानाडा स्थित मकान के एक कमरे में रविवार को दो मासूम भाई-बहन स्कूली ड्रेस में फंदे पर लटके मिले। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस का कहना है कि एक वृद्ध ने दो-तीन दिन पहले अपहरण करने के बाद मासूम भाई बहनों को फंदे पर लटका कर मारा है और फिर आरोपी कमरा व मकान लॉक करके फरार हो गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि बिहार निवासी एक श्रमिक 15-20 साल से अपनी पत्नी के साथ जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र में रहता है। उसके 13 साल की बेटी और 8 साल का बेटा था। दोनों बच्चे शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए बोरानाडा स्थित चुड़ियों की फैक्ट्री में बने कमरे से निकले थे। इसके बाद से दोनों भाई बहन गायब हो गए। शाम तक बच्चों के न मिलने पर माता-पिता ने तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे नहीं मिले। 2 दिन की तलाश के बाद परिजन शनिवार रात बोरानाडा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने अपहरण का मामला दर्ज कराया।

इस बीच तलाश के दौरान रविवार सुबह बोरानाडा क्षेत्र में मकान के बंद कमरे में दोनों बच्चे फंदे पर लटके नजर आए। इससे क्षेत्र में सनसनी निकल गई। पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर कमरे में घुसी, जहां दोनों बच्चों के शव फंदे पर लटक रहे थे। पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। प्रारंभिक जांच के बाद शव नीचे उतरवाकर पुलिस ने एम्स मोर्चरी में रखवाए। फलोदी निवासी आरोपी श्याम सिंह भाटी (70) की तलाश की जा रही है।

मजदूरी न देने पर छोड़ा था काम

सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बच्चों का पिता करीब 15-20 साल से बोरानाडा में रहता है। वह चूड़ियों की एक फैक्ट्री में काम करता था। श्याम सिंह भाटी उसी फैक्ट्री में मुनीम था। करीब साल भर पहले श्याम सिंह ने फैक्ट्री छोड़ दी थी।

फिर उसने मृतकों के पिता से सम्पर्क किया और साझेदारी में चुडियां बनाने की फैक्ट्री शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। तब श्याम सिंह ने बोरानाडा में मकान किराए पर लेकर दो मशीन लगाई और साझेदारी में चूड़ियां बनाने की फैक्ट्री शुरू की थी। बच्चों के पिता को रुपए न देने से विवाद हो गया। करीब 1 महीने पहले उसने साझेदारी में काम करना बंद कर दिया और पहले वाली फैक्ट्री में नौकरी शुरू कर दी। साथ ही श्याम सिंह की फैक्ट्री की बजाय पत्नी व दोनों बच्चों के साथ फैक्ट्री में ही रहने लगा।

यह भी पढ़ें : पति और पत्नी के बीच में आया ‘वो’, तोहफे में मिले मोबाइल ने खोला जयपुर डबल मर्डर का राज!

स्कूल जाने के दौरान अपहरण कर मारा

दोनों बच्चे शुक्रवार को बैग लेकर फैक्ट्री में बने कमरे से स्कूल जाने के लिए निकले थे। संभवत रास्ते में श्याम सिंह ने बहला फुसलाकर दोनों भाई बहनों का अपहरण कर लिया। कुछ देर इधर-उधर घूमाने के बाद वह बच्चों को अपने किराए के मकान में ले गया, जहां स्कूली ड्रेस में ही बच्चों को फंदे पर लटका कर मार दिया और फिर बाहर से लॉक लगाकर गायब हो गया। पुलिस ने फलोदी व अन्य संभावित जगहों पर आरोपी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : Udaipur में महिला ने चौराहे पर खड़े होकर पेट्रोल डाला और फिर लगा ली आग, हालत गंभीर, ये वजह आई सामने