
चार दिन से लापता युवक का शव जलाशय में मिला
जोधपुर।
सरदारपुरा सी रोड पर तारघर के पास शोरूम में कार्य करने वाले एक युवक का शव गुलाब सागर में मिला। परिजन ने शोरूम मैनेजर पर तंग व प्रताडि़त कर वेतन न देने के चलते आत्महत्या करने के दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाकर सरदारपुरा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। (Sucide)
पुलिस के अनुसार नागौरी गेट कलाल कॉलोनी गली-4 निवासी दिव्यांशु (22) पुत्र गजेन्द्र कलाल तारघर के पास शोरूम में काम करता था। चार-पांच दिन पहले वह बिना बताए अचानक गायब हो गया था। उसके शोरूम से घर न लौटने पर परिजन ने तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच, गुलाब सागर में एक युवक का शव मिला। आस-पास के लोगों ने पुलिस की मदद से शव बाहर निकाला। परिजन भी मौके पर आए। शव देखने पर उसकी शिनाख्त दिव्यांशु के रूप में की। जांच के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। कलाल कॉलोनी गली-7 निवासी मृतक के ममेरे भाई जुगल किशोर सिंह ने शोरूम मैनेजर मोहम्मद रेहबर के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि मैनेजर कई दिनों से दिव्यांशु को परेशान करता था। जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में आ गया था। उसे वेतन भी नहीं दिया गया था। इसी के चलते वह चार दिन पहले गायब हो गया था। आखिर में उसका शव मिला।
Published on:
07 Oct 2023 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
