2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAILWAY–जोधपुर से मथुरा आगरा सीधी ट्रेन की मांग

- फलोदी विधायक ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 08, 2022

RAILWAY--जोधपुर से मथुरा आगरा सीधी ट्रेन की मांग

RAILWAY--जोधपुर से मथुरा आगरा सीधी ट्रेन की मांग

जोधपुर।
मारवाड़ के सन्त समाज और नागरिकों ने जोधपुर से मथुरा वाय गोवर्धन सीधी ट्रेन की मांग की है। आरटीआई कार्यकर्ता हेमन्त थानवी ने बताया कि ग्रामीण पिछले 5 वर्षों से जोधपुर से मथुरा वाया गोवर्धन ट्रेन की मांग कर रहे है। पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों को लाभ मिले इसके लिए, गाड़ी संख्या 14809 जेसलमेर-जोधपुर का अलवर-मथुरा होते हुए आगरा फ ोर्ट तक विस्तार करने की मांग की है। इससे देश के दो प्रमुख पर्यटन शहर जैसलमेर व आगरा जुड़ जाएंगे । गौरतलब है कि रेलवे ने वर्ष 2018 में इस रूट पर नई ट्रेन चलाने की कवायद की थी ।


फलोदी विधायक ने भी लिखा पत्र
इसको लेकर फ लोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने भी केंद्रीय रेलमंत्री व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को पत्र लिख कर गोवर्धन के रास्ते जोधपुर आगरा ट्रेन शुरू करने की मांग की है । उन्होंने पत्र में बताया कि वर्तमान में यात्रियों को भरतपुर या अलवर उतरने के बाद निजी वाहनों से मथुरा गोवर्धन जाना पड़ता है, जो अत्यधिक खर्चीला है। बुजुर्गों व महिलाओं को सीधी ट्रेन नहीं होने से भारी असुविधा होती है ।
---------------
खनिज सम्पदा के लदान में जोधपुर रेल मण्डल अव्वल
जोधपुर।
राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश कसेरा ने मंगलवार को मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय से मुलाकात कर जोधपुर मंडल पर खनिज सम्पदा के लदान के संबंध में चर्चा की। कसेरा ने माल लदान के क्षेत्र में मण्डल के जैसलमेर स्थित सोनू लाइमस्टोन महत्वपूर्ण प्राकृतिक खनिज सम्पदा है और इसके अलावा भी मंडल पर बहुत सारी खनिज सम्पदाएं है, जिनके लदान में रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।मंडल रेल प्रबंधक पांडेय ने जानकारी दी की मंडल ने माल लदान का चालू वित्त वर्ष का लक्ष्य दो माह पूर्व ही पूरा कर लिया है। इस बार भी चूना पत्थर का सर्वाधिक लदान किया गया है। जनवरी माह तक लाइमस्टोन का लदान मंडल में गत वर्ष की तुलना में 60.85 प्रतिशत अधिक हुआ। इससे मंडल को 648.64 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है।
---------