scriptजोधपुर में डेंगू 2 सौ पार | Dengue 2 hundred crossed in Jodhpur | Patrika News

जोधपुर में डेंगू 2 सौ पार

locationजोधपुरPublished: Oct 15, 2021 11:54:49 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
38 नए रोगी मिले
अब कॉलेज नहीं, तीनों अस्पतालों में भी होगा अलाइजा टेस्ट

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के मध्य ही डेंगू ने तेजी पकड़ ली है। जोधपुर में शुक्रवार को 38 नए डेंगू केस मिले हैं। डेंगू मरीजों का अलाइजा टेस्ट से आंकड़़ा जोधपुर में 225 तक पहुंच गया है। बच्चों, वयस्कों व बुजुर्ग तक डेंगू बीमारी की चपेट में आ चुके है। शहर में फोगिंग जैसे कार्य डेंगू प्रभावित इलाकों में ज्यादा हो रहे है, लेकिन अभी भी शहर भर के कई घरों-मोहल्लों में डेंगू के लार्वा देखे जा सकते है, वहां तक निगम व स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच तक नहीं रही है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में अवकाश के कारण डेंगू सैंपल शुक्रवार को नहीं लगे, वहीं एम्स में 38 मरीज सामने आए हैं। प्रशासन की ओर से भी डेंगू को लेकर कोई व्यापक प्रचार नहीं किया जा रहा है। कहीं क्षेत्रों में सर्वे जैसी गतिविधियां तक ढंग से नहीं हो रही है।
अब तीनों अस्पतालों में होगा अलाइजा टेस्ट
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लंबे समय से अलाइजा टेस्ट हो रहे थे, लेकिन अब तैयारी चल रही हैं कि महात्मा गांधी, मथुरादास माथुर व उम्मेद अस्पताल तीनों में अलाइला डेंगू टेस्ट कि ए जाए। हालांकि वर्तमान में तीनों अस्पतालों में कार्ड टेस्ट हो रहे है, इन कार्ड टेस्ट में सैकड़ों पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके हैं। कार्ड टेस्ट पॉजिटिव मरीज बड़ी संख्या में निजी व सरकारी अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो