17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीपीएड परीक्षा के आवेदन समय पर नहीं कराए जमा, अब होगी जांच

प्रदेश के एकमात्र राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) के प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा के आवेदन विलंब से भेजे गए

2 min read
Google source verification
Jodhpur,Education,Physical Education teacher,jodhpur news in hindi,Rajasthan Education News,

डीपीएड परीक्षा के आवेदन समय पर नहीं कराए जमा, अब होगी जांच

राजकीय शारीरिक महाविद्यालय का मामला, विभाग ने दोषी कार्मिक से विलंब शुल्क वसूलने को कहा

जोधपुर . प्रदेश के एकमात्र राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) के प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा के आवेदन विलंब से भेजे गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने जांच के साथ संबंधित कार्मिक के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश दिए है।

दरअसल, महाविद्यालय को 20 अप्रेल तक आवेदन जमा कर दूसरे दिन 21 अप्रेल को परीक्षा शुल्क का डीडी बनवाने के लिए कहा गया था। विलंब शुल्क सहित डीडी 25 अप्रेल तक बनवाया जाकर समस्त आवेदन पत्र 27 अप्रेल तक बीकानेर कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश थे। जबकि शारीरिक महाविद्यालय ने अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रधानाचार्य की ओर से डीडी 30 अप्रेल को तैयार करवाए गए। यह आवेदन 1 मई को बीकानेर को प्रस्तुत किए गए, जिसको पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने गंभीर लापरवाही माना। अब विलंब शुल्क की राशि संबंधित कार्मिक से वसूलने के निर्देश दिए हैं। इस राशि के साथ अंतर राशि सहित डीडी भिजवाने को कहा है। दोषी कार्मिक का निर्धारण कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

आखिर दोषी कौन
इस मामले में कॉलेज के जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ रहे है। वहीं अब सवाल यह पैदा हो रहा है कि आखिर दोषी कौन है। जबकि प्रभारी बिशनसिंह भाटी ने कहा कि बच्चों के कारण फीस में विलंब हुआ है। क्योंकि अधिकत्तर बच्चे ब्याह-शादी आयोजनों में लगे हुए थे।

इनका कहना है

अंतिम तिथि 20 अप्रेल तक ब्याह-शादियों के कारण प्रशिक्षणार्थी नहीं आए थे। परीक्षा अभी जून में है। प्रशिक्षणार्थियों ने ही विलंब से शुल्क भरा। हमने तो नोटिस बोर्ड तक लगवा दिया था। इस मामले में उपनिदेशक प्रारंभिक से जांच की जाएगी। हम अपने तथ्य पेश कर देंगे

- बिशनसिंह भाटी, प्रभारी, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय