28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिन्दू रीति रिवाज से आज जोधपुर में होगी देशी बाबू की विदेशी दुल्हनियां से शाही शादी

देशी हो या विदेशी शाही शादियों की बात सामने आती है तो राजस्थान के जोधपुर शहर कपल्स को काफी पसंद आता है। एक बार फिर जोधपुर एनआरआई कपल की शादी का गवाह बनने जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
royal_wedding_in_jodhpur.jpg

देशी हो या विदेशी शाही शादियों की बात सामने आती है तो राजस्थान के जोधपुर शहर कपल्स को काफी पसंद आता है। एक बार फिर जोधपुर एनआरआई कपल की शादी का गवाह बनने जा रहा है। बिहार में जन्मे एनआरआई सिद्धार्थ सिन्हा अपने ही देश में आकर अपनी शादी को यादगार बना रहे हैं। सिद्धार्थ यूक्रेनीयन अमरीकन ओक्साना से हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने जा रहे हैं। दोनों का विवाह रविवार को जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित होगा, जिसको लेकर पैलेस पूरी तरह से सजधज कर तैयार है।

सिद्धार्थ सिन्हा काफी समय पहले ही अमरीका में बस गए थे। वे वहां बिजनस करते हैं। हालांकि विदेश में रहने के बाद भी सिद्धार्थ अपनी संस्कृति और संस्कार को नहीं भूले। दरअसल देशी बाबू सिद्धार्थ को इंग्लिश मेम ओक्साना से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। सिद्धार्थ ने अपनी मैरिज के लिए जोधपुर को चुना है। शनिवार को हिन्दू रीति रिवाज से मेहंदी हल्दी रस्म के साथ संगीत समारोह होगा वही रविवार को सात फेरे लेकर एक होंगे।

यह भी पढ़ें- धूमधाम के साथ हुई जोधपुर के अनाथालय की इंदु की शादी, इस अनोखे विवाह के गवाह बना पूरा शहर

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जोधपुर में किसी सेलिब्रिटी या फिर शाही शादी हुई हो। इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोन, लिज हर्ले और अरुण नायर सहित नामी लोगों ने अपनी शादी के लिए जोधपुर को ही चुना था। साथ ही देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन भी उम्मेद भवन पैलेस में मनाया था।

यह भी पढ़ें- टूरिस्ट की बड़ी पसंद बनता जा रहा है राजस्थान, अब तक 13 करोड़ पहुंचे, इतना पहुंच सकता है आंकड़ा