scriptफैशन फील्ड में डिजाइन फेस्टिवल एक नई शुरुआत | Design Festival In the fashion field : A new beginning | Patrika News

फैशन फील्ड में डिजाइन फेस्टिवल एक नई शुरुआत

locationजोधपुरPublished: Dec 06, 2018 07:33:25 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर. आईनिफ्ड जोधपुर की ओर से फैशन फील्ड में डिजाइन फे स्टिवल की एक नई शुरुआत की गई है।

Design Festival In the fashion field : A new beginning

Design Festival In the fashion field : A new beginning

जोधपुर. रंगबिरंगे,खूबसूरत, आकर्षक और लुभावने डिजाइन्स। फैशन डिजाइनिंग, फैशन स्टाइलिंग, फैशन मॉडलिंग और कोरियोग्राफी के फैशन फील्ड से जुड़े जोधपुराइट्स के लिए खुशखबरी है कि आईनिफ्ड जोधपुर की ओर से फैशन फील्ड में डिजाइन फेस्टिवल की एक नई शुरुआत की गई है। इस डिजाइन फे स्टिवल अब एक नई शुरुआत है, जहां से छात्र जोनल कॉम्पिटिशन से डायरेक्ट एन्ट्री ले सकते हैं। लैक्मे फैशन वीक में यह सुनहरा मौका मिला है। आईनिफ्ड जोधपुर के मुताबिक इस साल का पहला कॉम्पिटिशन सूरत में 4 तारीख को हुआ है, जहां पर बॉलीवुड स्टार शमिता शेट्टी व श्यामल भूमिका डिजाइनर थे। आर्किटेक्ट सचिन फाउंडर फ्रॉम बंदूक स्मिथ डिजाइन स्टूडियो ने पैनलिस्ट के रूप में योगदान दिया था। इसमें जोधपुर सेंटर से संगीता अदासनी व प्रेरणा कोठारी फ स्र्ट रनरअप आईं। इसमें 12 आईनिफ्ड सेंटर्स ने भाग लिया था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों फैशन और मॉडलिंग फील्ड से जुड़े जोधपुराइटस के लिए यह खुशी का मौका रहा कि जाने माने फैशन स्टाइलिस्ट डिजाइनर साहिल गुलाटी ने ब्लू सिटी में फैशन और स्टाइल का तड़का लगाया। जोधपुर के फै शन इंस्टीट्यूट आईनिफ्ड में स्टाइलिंग की दो दिन की वर्कशॉप ली थी। उन्होंने सभी छात्रों को डिफरेंट थीम्स जैसे रेड कारपेट लुक, बोहिमियन लुक और इंडियन कन्टैम्परेरी इंडियन लुक आदि पर स्टाइलिंग पॉइंट्स बताए व अपने सेलिब्रिटी स्टाइलिंग एक्स्पीरियन्स स्टूडेंट्स के साथ शेयर भी किए। उन्होंने छात्रों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए स्टाइलिंग का कॅरियर में महत्व पर टिप्स दिए। यहां उन्होंने छात्रों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर कर विद्यार्थियों को अपना कैरियर स्टाइलिंग बनाने का तरीका सिखाया। दिल्ली के फैशन स्टाइलिस्ट डिजाइनर साहिल गुलाटी ने वर्कशॉप में फैशन और स्टाइलिंग की अपडेट जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो