2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur News: युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

हिसार क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को सर्किट हाउस के सामने फ्लैट में रहने वाले देवेन्द्र बूड़िया को हिरासत में लिया। जांच व पूछताछ के बाद उसे युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
Devendra Booria arrested

हरियाणा के हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने युवती से बलात्कार के मामले में रविवार को रातानाडा में सर्किट हाउस के पास फ्लैट में दबिश देकर देवेन्द्र बूड़िया को गिरफ्तार किया। रातानाडा थाना पुलिस को सूचित करने के बाद बूड़िया को हिसार ले जाया गया।

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हिसार क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को सर्किट हाउस के सामने फ्लैट में रहने वाले देवेन्द्र बूड़िया को हिरासत में लिया। जांच व पूछताछ के बाद उसे युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया।

हरियाणा पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची और औपचारिक रूप से देवेन्द्र बूड़िया की गिरफ्तारी के बारे में सूचित करने के बाद हरियाणा लेकर रवाना हो गई। देवेन्द्र बूड़िया ने गिरफ्तारी से बचने व अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक आवेदन किया था, लेकिन उसे राहत नहीं मिल पाई थी।

विदेश जाने के लिए युवती मिली थी बूड़िया से

गौरतलब है कि एक युवती ने गत 24 जनवरी को हिसार के आदमपुर थाने में जोधपुर निवासी देवेन्द्र बूड़िया के खिलाफ बलात्कार व यौन शोषण की एफआइआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि वह पढ़ाई कर रही थी और उसे विदेश जाना था। पिता ने उसकी मुलाकात देवेन्द्र बूड़िया से कराई थी। उसने विदेश भेजने में मदद करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद युवती को एक कोर्स करने के लिए चण्डीगढ़ बुलाया गया था।

यह वीडियो भी देखें

गत वर्ष फरवरी में आरोपी उसे एक होटल में ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था। साथ ही उसका वीडियो बनाकर किसी को न बताने के लिए दबाव डाला गया था। आरोप है कि बूड़िया ने उसकी सिने अभिनेता सलमान खान से मिलाने का भी झांसा दिया था। युवती ने गत वर्ष जून में जयपुर बुलाने और अगस्त 2024 में पीए की मदद से सिविल लाइंस के एक फ्लैट में बुलाकर फिर बलात्कार करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- जंगल में लकड़ी लेने गई नाबालिग लड़की से युवक ने किया बलात्कार का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार