
हरियाणा के हिसार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने युवती से बलात्कार के मामले में रविवार को रातानाडा में सर्किट हाउस के पास फ्लैट में दबिश देकर देवेन्द्र बूड़िया को गिरफ्तार किया। रातानाडा थाना पुलिस को सूचित करने के बाद बूड़िया को हिसार ले जाया गया।
रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि हिसार क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को सर्किट हाउस के सामने फ्लैट में रहने वाले देवेन्द्र बूड़िया को हिरासत में लिया। जांच व पूछताछ के बाद उसे युवती से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया।
हरियाणा पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची और औपचारिक रूप से देवेन्द्र बूड़िया की गिरफ्तारी के बारे में सूचित करने के बाद हरियाणा लेकर रवाना हो गई। देवेन्द्र बूड़िया ने गिरफ्तारी से बचने व अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक आवेदन किया था, लेकिन उसे राहत नहीं मिल पाई थी।
गौरतलब है कि एक युवती ने गत 24 जनवरी को हिसार के आदमपुर थाने में जोधपुर निवासी देवेन्द्र बूड़िया के खिलाफ बलात्कार व यौन शोषण की एफआइआर दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि वह पढ़ाई कर रही थी और उसे विदेश जाना था। पिता ने उसकी मुलाकात देवेन्द्र बूड़िया से कराई थी। उसने विदेश भेजने में मदद करने का भरोसा दिलाया था। इसके बाद युवती को एक कोर्स करने के लिए चण्डीगढ़ बुलाया गया था।
यह वीडियो भी देखें
गत वर्ष फरवरी में आरोपी उसे एक होटल में ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था। साथ ही उसका वीडियो बनाकर किसी को न बताने के लिए दबाव डाला गया था। आरोप है कि बूड़िया ने उसकी सिने अभिनेता सलमान खान से मिलाने का भी झांसा दिया था। युवती ने गत वर्ष जून में जयपुर बुलाने और अगस्त 2024 में पीए की मदद से सिविल लाइंस के एक फ्लैट में बुलाकर फिर बलात्कार करने का आरोप लगाया था।
Updated on:
29 Jun 2025 10:24 pm
Published on:
29 Jun 2025 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
