घटना होने पर डायल करें 112, तुरंत पहुंचे डायल 112 गाड़ी
जोधपुरPublished: Aug 27, 2023 09:18:44 am
- डायल 112 परियोजना के तहत कमिश्नरेट को 20 व ग्रामीण पुलिस 10 गाडि़यां मिली


घटना होने पर डायर करें 112, तुरंत पहुंचे डायल 112 गाड़ी,घटना होने पर डायर करें 112, तुरंत पहुंचे डायल 112 गाड़ी
जोधपुर।
अब कोई भी अपराधिक वारदात अथवा घटना होते ही डायल 112 गाड़ी मौके पर पहुंचेगी। पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के लिए 20 व जोधपुर ग्रामीण पुलिस के लिए 10 वाहन मिले हैं। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त गौरव यादव व डॉ अमृता दुहन ने बीस वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। (Dial 112)
डीसीपी (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि राज्य सरकार व निजी कम्पनी में करार के तहत पुलिस कमिश्नरेट को बीस आधुनिक वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। डायल 112 नामक इन वाहनों में चारों तरफ चार मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) कैमरे, एनवीआर वायरलैस सैट, जीपीएस, पब्लिक एड्रैस सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, स्ट्रैचर और आपातकालीन स्थिति में काम आने वाले उपकरणों दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति के आस-पास कोई अपराधिक वारदात या घटना होने पर वो डायल 112 पर कॉल कर सूचित करना होगा। किसी भी घटना की सूचना मिलने पर डिस्पेचर संबंधित मोबाइल डाटा टर्मिनल वाहन को निर्देश देकर नजदीक वाले डायल 112 वाहन को मौके पर भेजा जाएगा। ताकि कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर राहत प्रदान करेगी। डायल 112 कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर्स में ईआरएस से जुड़े रहेंगे, जहां से वाहन की लोकेशन भी ट्रैस की जा सकेगी।
चालक व वाहन कम्पनी का, थाने से लगेगी पुलिस
कम्पनी के सीनियर मैनेजर (ऑपरेशन) शांतनूं पात्रा ने बताया कि कम्पनी की ओर से राज्य सरकार के मार्फत पुलिस की सेवा के लिए डायल 112 वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। प्रत्येक वाहन पर रोज 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में कम्पनी के चालक रहेंगे। कंपनी ही डीजल व चालक की तनख्वाह वहन करेगी। थानों से एक एसआइ व कांस्टेबल तैनात होंगे और पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में काम करेगी। पुलिस कमिश्नरेट को बीस व जोधपुर ग्रामीण के लिए दस वाहन मिले हैं।