scriptशिविर में दी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दावों की जानकारी | Digital life certificates given in the camp, online claims information | Patrika News

शिविर में दी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दावों की जानकारी

locationजोधपुरPublished: Oct 27, 2021 11:03:29 pm

Submitted by:

Amit Dave

– जेआईए में जनशिकायत निवारण शिविर

शिविर में दी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दावों की जानकारी

शिविर में दी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दावों की जानकारी

जोधपुर।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (जेआईए) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एसोसिएशन सभागार में भविष्य निधि सदस्यों के लिए ‘जनशिकायत निवारण शिविर व कार्यशालाÓ आयोजित की गई। जिसमें भविष्य निधि सदस्यों ने नोमिनेशन, डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र, ऑनलाइन दावों का भरा जाना, भविष्य निधि सदस्यों के नाम अथवा जन्मतिथि इत्यादि में संशोधन करवाकर लाभ उठाया। साथ ही कई भविष्य निधि सदस्यों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और कई समस्याओं का निराकरण भी पाया। जेआईए एनके जैन ने भविष्य निधि की त्वरित सेवाओं के बारे में अवगत कराते बताया कि सामान्यत: सदस्यों को दावा प्रस्तुत करने के बाद सात दिनों में राशि प्राप्त हो रही है। उन्होंने जन्मतिथि व नाम संशोधन की प्रक्रिया को सरल करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जेआईए सचिव सीएस मंत्री, सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव कार्यकारिणी सदस्य अंकुर अग्रवाल व विनोद आचार्य सहित भविष्य निधि कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो