7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT Jodhpur में भिड़े डायरेक्टर और सहायक प्रोफेसर, परस्पर FIR दर्ज, एक गिरफ्तार

Jodhpur News: घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी जोधपुर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
IIT jodhpur

फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर में नागौर रोड स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर में मीटिंग के दौरान आइआइटी के डायरेक्टर अविनाश कुमार अग्रवाल और सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा में विवाद हो गया। प्रोफेसर ने डायरेक्टर पर हमला कर दिया।

बीच बचाव में आए कर्मचारियों ने छुड़ाया। प्रोफेसर ने भी डायरेक्टर व अन्य कर्मचारियों पर मारपीट के आरोप लगाए। डायरेक्टर सहित तीन जनें चोटिल हो गए। करवड़ थाना पुलिस ने परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज कर सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उन्हें जमानत पर छोड़ने के आदेश दिए है।

मीटिंग के दौरान मारपीट

पुलिस के अनुसार आइआइटी में चाणक्य पश्चिम प्रशासनिक खण्ड के द्वितीय तल पर मंगलवार दोपहर मीटिंग चल रही थी। उस दौरान विवाद हो गया। सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा ने डायरेक्टर अविनाश कुमार अग्रवाल से गाली-गलौच व मारपीट कर दी। हो-हल्ला सुन डायरेक्टर ऑफिस के कर्मचारी बीच बचाव में आए।

सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार ने डायरेक्टर व स्टाफ पर बंधक बनाकर राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोटा में गुमानपुरा थानान्तर्गत टीचर कॉलोनी निवासी सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार पुत्र नंदलाल अरोड़ा को गिरफ्तार किया। आइआइटी डायरेक्टर व अन्य का मेडिकल कराया गया है।

गाली-गलौच, हमला, बाहर निकलने से रोका

आइआइटी के कार्यवाहक कुलसचिव अंकुर पुत्र रामकिशोर गुप्ता ने आइआइटी की रसायनिक अभियांत्रिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा के खिलाफ डायरेक्टर अविनाश कुमार अग्रवाल पर हमला, राजकार्य में बाधा डालने व कर्मचारी विवेक गौतम को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की एफआइआर दर्ज कराई।

आरोप है कि चाणक्य पश्चिम में बातचीत के दौरान सहायक प्रोफेसर दीपक ने डायरेक्टर से गाली गलौच व जानलेवा हमला किया। बचाव में डायरेक्टर ने सहायक प्रोफेसर के दोनों हाथ पकड़ लिए। दीपक ने उन्हें लात मारी और घेरकर रखा। ताकि वो बाहर न निकल पाएं। लात मारने से डायरेक्टर के दाहिनें पांव में चोट आई।

ऑफिस कर्मचारी बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। कर्मचारी विवेक गौतम को जाति सूचक शब्दों में अपमानित किया गया। उसे व परिवार को खत्म करने की धमकियां दी गईं। मारपीट से विवेक के दाहिनें हाथ में चोट आई। सहायक पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी गई है।

परस्पर विरोधी आरोप : बंधक बनाकर पीटा

उधर, सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार अरोड़ा ने आइआइटी डायरेक्टर अविनाश कुमार अग्रवाल व अन्य के खिलाफ बंधक बनाने व राजकार्य में बाधा डालने और मारपीट करने की परस्पर विरोधी एफआइआर दर्ज कराई। आरोप है कि डायरेक्टर व ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने उसे बंधक बनाया। राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही मारपीट भी की।

आइआइटी में मीटिंग के दौरान सहायक प्रोफेसर ने डायरेक्टर से मारपीट की। इस संबंध में एफआइआर दर्ज कराई गई है। वहीं, प्रोफेसर ने भी मारपीट का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।

  • ओमप्रकाश, पुलिस कमिश्नर जोधपुर