25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में चमके राजनीति सहित बॉलीवुड के सितारे, इन्होंने दी सूर्यनगरी में दस्तक

निर्देशक वर्मा अपनी आगामी फिल्म की लोकेशन को देखने के लिए जोधपुर आए हैं।

2 min read
Google source verification
bollywood stars in jodhpur

bollywood actors in jodhpur, film shooting in jodhpur, Ram Gopal Varma, union minister satyapal singh, jodhpur airport, jodhpur news

फोटो: जितेंद्र परिहार

जोधपुर . शहर में बॉलीवुड सहित राजनीतिक हस्तियों का आना लगा रहता है। समय-समय पर विभिन्न हस्तियां सूर्यनगरी में दस्तक देती रहती हैं। इस कड़ी में रविवार को राजनीति सहित बॉलीवुड की हस्तियों की झलक भी देखने को मिली। बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक रामगोपाल वर्मा एयर इंडिया मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। रंगीला, एक हसीना थी, भूत, माय वाइफ मर्डर और वीरप्पन आदि कई हिंदी फिल्मों के निर्देशक वर्मा अपनी आगामी फिल्म की लोकेशन को देखने के लिए जोधपुर आए हैं। लोकेशन देखने के लिए वह सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हो गए। जहां स्वर्ण नगरी के पुराने खंडर में आगामी फिल्म की शूटिंग होने की संभावना जताई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी इस फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में शुरू होगी। वहीं अभिनेता सयाजी शिंदे एयर इंडिया दिल्ली के विमान से जोधपुर पहुंचे। सयाजी शिंदे कुरुक्षेत्र, खिलाड़ी 420 और जोड़ी नंबर वन जैसी कई हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। सूत्रों के अनुसार वह आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर आए हैं।


दीक्षांत समारोह के लिए पहुंचे मंत्री सत्यपाल

केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह भी आज जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री सतपाल सिंह जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। वे मुख्य अतिथि के तौर पर यहां आमंत्रित हैं। इस दिक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय परिसर में होगा। एयरपोर्ट से केंद्रीय राज्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

आयुष्मान खुराना भी आए थे

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना पिछले शनिवार को जोधपुर पहुंचे थे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उनके फैन्स ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जोधपुर आना मेरे लिए बेहद खास था क्योंकि उन्होंने यहां पहली बार परफॉर्म किया था। किशोर कुमार को अपना आइडल मानने वाले खुराना अपनी अपकमिंग मूवी शुभ मंगल सावधान के लिए भी बड़े एक्साइटेड हैं। वहीं फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग के लिए भी अभिनेता मनीष वाधवा जोधपुर आए थे। इन दिनों वे टीवी धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण में कंस का किरदार निभा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग