
दिव्यांग महिला स्वरोजगार कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर. श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से दिव्यांग महिला स्वरोजगार कार्यक्रम का आयोजन नेत्रहीन विकास संस्थान कमला नेहरू नगर में किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन पद्म भूषण डीआर मेहता, मुख्य अतिथि आसु भटनागर सहित संबल संस्थान सचिव सुशीला बोहरा, महेंद्र ढड्ढा, शोभा आंचलिया, चंद्रा मेहता भी मौजूद थी। मुख्य अतिथि भटनागर ने बताया कि इस स्वरोजगार कार्यक्रम से दिव्यांग महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बना कर परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगी। कार्यक्रम में कुल 150 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया जिसके तहत 92 पैर सिलाई मशीन, 26 हाथ सिलाई मशीन, 30 खाना बनाने की दुकान का सामान एवं 2 चाय बनाने की दुकान का सामान पूर्णतः निशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर सरोज कंवर, हुकमा राम जाट, सुमेर सिंह, शमा परवीन, कांता तोमर, श्री राम, पूजा ढड्ढा, पप्पा राम इत्यादि संस्थान सदस्यों ने शिविर में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में मंजू जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
09 Mar 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
