
जोधपुर। जोधपुर शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल ( Mathura DAs Mathur Hospital Jodhpur ) में सिलावटों की मस्जिद सोजती गेट निवासी एक युवक को कोरोना ( Coronavirus in Rajasthan ) की रिपोर्ट आने से पहले ही अस्पताल प्रशासन ने गफलत में डिस्चार्ज कर दिया। जब इस मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। मरीज को फोन लगाने का प्रयास किया तो नंबर बाड़मेर के सामने आए। घर में यह युवक मिला भी नहीं। इसको लेकर अब डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन मेडिसिन के एचओडी, माइक्रोबायोलॉजी व वार्ड प्रभारी से स्पष्टीकरण मांग रहा है।
जानकारी अनुसार इस युवक को संदिग्ध मान भर्ती किया गया था। अस्पताल प्रशासन अब कह रहा है कि इसकी रिपोर्ट पूर्व में जांच होने पर नेगेटिव आ गई थी। ये युवक परसो अस्पताल आया था। इस कारण इसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। युवक ने बताया नहीं कि उसकी दोबारा जांच हो रही है। इन सभी बातों का खुलासा युवक के आने के बाद ही होगा। अस्पताल प्रशासन के पास पूरी जानकारी तक नहीं है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेन्द्र आसेरी ने बताया कि रोगी ने जो नंबर बताए हैं, वह नंबर बाड़मेर के बताए जा रहे हैं। उन्होंने सीएमएचओ को सूचना दे दी है। उसको ढूंढ़ा जा रहा है। प्रिंसिपल डॉ. जीएल मीणा ने डॉ. श्याम माथुर को बुलाकर जांच के लिए कहा है। युवक कैसे डिस्चार्ज हुआ और रिपोर्ट कैसे नेगेटिव आई है, इस बारे में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. पीके खत्री और वार्ड के इंचार्ज डॉ. पुनीत नाग से भी पूछा जाएगा। इन दोनों को स्पष्टीकरण का पत्र दिया जाएगा।
Updated on:
14 Apr 2020 07:21 am
Published on:
14 Apr 2020 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
