29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर: ओटी में गर्भवती का पेट खुला था, पास में झगड़ रहे थे डॉक्टर, वीडियो हुआ वायरल

डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित उम्मेद अस्पताल में मंगलवार सुबह एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान दो डॉक्टर आपस में झगड़ पड़े।

2 min read
Google source verification
Jodhpur

jodhpur

जोधपुर। डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित उम्मेद अस्पताल में मंगलवार सुबह एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान दो डॉक्टर आपस में झगड़ पड़े। गर्भस्थ शिशु की धड़कन कम होने की वजह से यह एक इमरजेंसी ऑपरेशन था। गर्भवती अनिता पत्नी संदीप का पेट खुला (चीरा लगा) था और ऑपरेशन चल रहा था।

इधर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक नैनवाल और निषेचतना विशेषज्ञ डॉ. एमएल टाक आपस में तू-तू मैं-मैं कर रहे थे। कमी सिर्फ इतनी ही रह गई थी कि उन्होंने एक-दूसरे पर हाथ नहीं उठाया। आधे घण्टे की गर्मागर्मी के दौरान ओटी में अन्य डॉक्टर तमाशा देख रहे थे। ऑपरेशन के कुछ देर बाद धड़कन कम होने के कारण नवजात ने दम तोड़ दिया। उस नवजात की मां अब भी अस्पताल में भर्ती है।

READ: जोधपुर के दिव्यांग जगदीश ने अपने बुलंद हौसलों से पाई मंजिल, हवाओं में भरी उड़ान

ओटी में ही मौजूद एक अस्पतालकर्मी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मेडिकल कॉलेज ने प्राथमिक तौर पर दोनों डॉक्टरों को हटा दिया।

डॉ. नैनवाल को पावटा जिला अस्पताल और डॉ. टाक को एमडीएम अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की पूरी जांच के लिए कमेटी गठित की है। कॉलेज ने अनुशासनहीनता का मामला बना कर सरकार को कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी है।

READ: प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर की ६ हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, विशाल स्क्रीन पर देखा सीधा प्रसारण

READ: जोधपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म का व्यापार, यहां से लाई गई थीं युवतियां

READ: जोधपुर का भीतरी शहर भी अब सुरक्षित नहीं, पत्नी के साथ घर लौट रहे पति पर चाकू से हमला

Read: जोधपुर के साड़ी शो रूम में वारदात, दुकानदार की नजरें बचा ५ महिलाएं अपने कपड़ों में छुपा ले गई साडिय़ां

READ: जोधपुर में सामने आए अनोखे मामले, मां का प्यार नहीं मिलने से ढाई हजार मासूम कुपोषण का शिकार

Story Loader