21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे कर रहा इतना बड़ा काम, अब जयपुर-जोधपुर के बीच नहीं अटकेगी ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे के पश्चिम राजस्थान से संपर्क स्थापित करवाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग फुलेरा-डेगाना-राइका बाग रेलखंड के दोहरीकरण कार्य लक्ष्यानुसार किया जा रहा है

less than 1 minute read
Google source verification
इतनी ट्रेनें हुई रद्द

इतनी ट्रेनें हुई रद्द

जोधपुर। जोधपुर से जयपुर जाने वाले यात्रियों का सफर और ज्यादा आसान व सुलभ होगा। जोधपुर-जयपुर मार्ग पर ट्रेंने क्रॉसिंग व अन्य कारणों से लेट नहीं होंगी, अटकेंगी नहीं। इसके लिए रेलवे दोहरीकरण कर रहा है।

यह भी पढ़ें- खबर का असरः बेटे की दोनों किडनी थी खराब, लाचार मां करती थी देखभाल, अब मदद को उमड़े भामाशाह

उत्तर पश्चिम रेलवे के पश्चिम राजस्थान से संपर्क स्थापित करवाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग फुलेरा-डेगाना-राइका बाग रेलखंड के दोहरीकरण कार्य लक्ष्यानुसार किया जा रहा है। फुलेरा-डेगाना-राईकाबाग रेलखंड की कुल लम्बाई 253 किलोमीटर है तथा इस परियोजना पर 1510 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेल दोहरीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी तथा क्रॉसिंग में लगने वाले समय में बचत होगी साथ ही सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Weather Forecast: 40 दिनों तक झमाझम बारिश कराने वाले मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, लगेगा झटका, जानिए कैसे

यह होगा फायदा

- जोधपुर मंडल में रेल दोहरीकरण पूरा होने के बाद ट्रेनों के संचालन समय में कमी आएगी।

- क्रॉसिंग में लगने वाले समय में बचत होगी।

- सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी।

- मालगाड़ियों का संचालन सुगम होगा और निर्धारित स्टेशन तक जल्दी पहुंच सकेगी।

इन रेलखंडों पर पूरा हुआ दोहरीकरण कार्य

- 82.02 किमी बोरावड-मेड़ता रोड खंड पर ।

- 26 किमी द्वितीय खंड में मेड़ता रोड से खारिया खंगार पर।

- 20 किमी बोरावड़ से कुचामन सिटी तक।

- 30 किमी खारिया खंगार से पीपाड़ रोड तक।

- 44 किमी पीपाड़ से राइकाबाग तक।

यह कार्य प्रगति पर

- 50 किमी कुचामन सिटी से फुलेरा रेलमार्ग।