scriptडॉ रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान प्रतिभा शर्मा को | Dr. Ramprasad Dadhich Sahitya Samman to Pratibha Sharma | Patrika News
जोधपुर

डॉ रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान प्रतिभा शर्मा को

जोधपुर. अंतरप्रांतीय कुमार साहित्य परिषद ( Anter prantiya kumar sahitya parishad ) की ओर से डॉ रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान 2019 ( Dr. Ramprasad Dadhich Sahitya Samman ) इस बार कवयित्री ( poetess ) प्रतिभा शर्मा ( Pratibha Sharma ) को प्रदान किया जाएगा। प्रतिभा शर्मा को बतौर सम्मान राशि 5100 रुपए नकद ,शॉल और श्रीफल भेंट किया जाएगा।

जोधपुरOct 14, 2019 / 03:43 pm

M I Zahir

Dr. Ramprasad Dadhich Sahitya Samman to Pratibha Sharma

Dr. Ramprasad Dadhich Sahitya Samman to Pratibha Sharma

जोधपुर. अंतरप्रांतीय कुमार साहित्य परिषद ( Anter prantiya kumar sahitya parishad ) की ओर से डॉ रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान 2019 ( Dr. Ramprasad Dadhich Sahitya Samman ) इस बार कवयित्री ( poetess ) प्रतिभा शर्मा ( Pratibha Sharma ) को प्रदान किया जाएगा। प्रतिभा शर्मा को बतौर सम्मान राशि 5100 रुपए नकद ,शॉल और श्रीफल भेंट किया जाएगा।
निर्णायक मण्डल ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि इस वर्ष यह साहित्य सम्मान प्रतिभा शर्मा को उनके काव्य संग्रह मौन सोनचिरी पर दिया जाए। निर्णायक मण्डल में डॉ सत्यनारायण, डॉ कौशलनाथ उपाध्याय व डॉ पदमजा शर्मा उपस्थित थीं। परिषद की महामंत्री डॉ पद्मजा शर्मा ने बताया कि प्रतिभा शर्मा की कविताओं में एक संवेदनशील मन है, जो प्रकृति के साथ ही पाठक को जीवन से भी जोड़ता है। इस संग्रह की कविताओं में करुणा और जीवन संघर्ष साथ- साथ चलता है। स्त्री अस्मिता के कई प्रश्नों से जूझती उनके संग्रह की कविताएं कहीं न कहीं हर पीडि़त व्यक्ति के साथ खुद को खड़ा हुआ पाती हैं। जहां दर्द है ,दुख है, पीड़ा है वहीं प्रतिभा की कविता है। कई सामाजिक समस्याओं को केंद्र में रख कर कवयित्री ने कई कविताएं लिखी हैं,गोया कहती हैं कि लेखन में समाज हित की बात होनी चाहिए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो