27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में पंचायत स्तर पर लगेंगे ई-मित्र कियोस्क, यूं नागरिक खुद ले सकेंगे सरकारी सुविधाओं का लाभ

कियोस्क में वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा भी होगी उपलब्ध  

2 min read
Google source verification
gram panchayats of jodhpur

e mitra kiosk, Rajasthan government new plan, gram panchayats of jodhpur, E mitra Centre, jodhpur news

जितेंद्र सिंह/जोधपुर.

सूचना एवं तकनीक के क्षेत्र में देश में अग्रणी बन चुका राजस्थान अब तकनीकी दिशा में नया प्रयोग करने जा रहा है। इसके तहत आईटी विभाग की ओर से ग्राम पंचायत स्तरों पर एटीएम की तर्ज पर ई-मित्र कियोस्क लगाएं जाएंगे। जहां एटीएम की तरह आमजन सरकारी सुविधाओं का चयन कर खुद ही सुविधा ले सकेंगे। इससे लोगों को विभागों एवं ई-मित्र संचालकों के पास चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी।


जाने क्या काम आएगा ई-कियोस्क

वर्तमान में ई-मित्रों पर कई प्रकार की सुविधाएं होने के बावजूद लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए आईटी विभाग अब ई-कियोस्क लगाने जा रहा है। यहां किसी ऑपरेटर या ई-मित्र संचालक की आवश्यकता नहीं होगी। यहां खुद ही कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पानी, बिजली के बिल सहित तमाम वे सुविधाएं जो ई-मित्रों को उपलब्ध करवा रखी है। उन सुविधाओं को एटीएम की तरह खुद ई-मित्र कियोस्क पर जाकर ले सकेंगे। यहां आम नागरिक ई-कियोस्क से बिल एवं प्रमाण-पत्र सहित जमाबंदी-गिरदावरी आदि जरूरी सुविधाओं के दस्तावेज का प्रिंट भी ले सकेंगे। इसके लिए टचस्क्रीन से सेवा का प्रकार चुनने के बाद सेवा के लिए निर्धारित शुल्क कैश एक्सेप्टर में डालना होगा।

इस तरह करेगा काम


सेल्फ सर्विस दिखने में एटीम की तरह होगा। इसमें १७ इंच की टचस्क्रीन के साथ विभिन्न प्रकार की सेवाओं का शुल्क देने के लिए कैश एक्सेप्टर भी होगा। इसमें मैग्नैटिक चिप वाले कार्ड रिडर भी होगा। यह कार्ड रिडर एटीम कार्ड के रीडर जैसा ही होगा। इसके साथ ही एटीम जैसे ही मैटेलिक कीबोर्ड व रसीद प्राप्त करने के लिए थर्मल प्रिंटर भी लगा हैं। इसके अलावा सेल्फ सर्विस यूनिट में दस्तावेजों के प्रिंट के लिए उच्च क्षमता का ए4 साईज का प्रिंटर भी लगा होगा।


वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी मददगार होगा ई-कियोस्क

ई-मित्र सेल्फ सर्विस कियोस्क में वीडियो कांफ्रेसिंग की भी सुविधा होगी। इस कियोस्क का ऊपर का भाग सेल्फ सर्विस यूनिट होगा एवं नीचे वीडियों कॉन्फ्रेसिंग वाली यूनिट होगी, जिसमें ३२ इंच की स्क्रीन के साथ लेटेस्ट प्रोसेसर कम्प्यूटर यूनिट और कैमरा भी लगा होगा। वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए वीसी यूनिट का इस्तेमाल होगा। ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाने के बाद यह क्षेत्र के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लिए वीडियो कांफ्रेंस में मददगार होगा।

दिसम्बर से होगी शुरुआत


आम लोगों की सुविधाओं एवं पंचायतों तक आईटी क्षेत्र की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है। दिसम्बर माह से इसकी शुरुआत होगी।

महेंद्र चौधरी, उपनिदेशक, तकनीकी एवं सूचना विभाग, जोधपुर