scriptpollution—ई-वेस्ट लेगा पॉल्यूशन बोर्ड, लोगों को करेगा जागरुक | E-waste to be taken up by pollution board, people to be aware | Patrika News

pollution—ई-वेस्ट लेगा पॉल्यूशन बोर्ड, लोगों को करेगा जागरुक

locationजोधपुरPublished: Oct 18, 2021 11:08:49 pm

Submitted by:

Amit Dave

– ई-कचरा लेने के लिए शहर में चलाएगा वाहन

pollution---ई-वेस्ट लेगा पॉल्यूशन बोर्ड, लोगों को करेगा जागरुक

pollution—ई-वेस्ट लेगा पॉल्यूशन बोर्ड, लोगों को करेगा जागरुक

जोधपुर।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल मुख्यालय की ओर से 14 अक्टूबर से मेगा ड्राइव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कड़ी में जोधपुर में क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से मंगलवार से तीन दिवसीय ई-वेस्ट एकत्रण कार्यक्रम चलाया जाएगा। राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार सुबह 9.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर ई वेस्ट संग्रहण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर करेंगे। शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर तक ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए वाहन चलाए जाएंगे, जिनमें रीवर्स लॉजिस्टिक ग्रुप की ओर से शहर के बाजारों व रिहायशी इलाकों में तथा औद्योगिक क्षेत्रों में अभिनव एंटरप्राइजेज के वाहनों से ई-कचरा एकत्रित किया जाएगा। लोगों से उनके ई-वेस्ट लेने के बदले उनको उस आयटम की निर्धारित राशि भी दी जाएगी।

पर्यावरण व आमजन के लिए खतरा ई-वेस्ट
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के कचरे या इलेक्ट्रॉनिक कचरे को ई-वेस्ट कहते है। आमतौर पर कम्प्यूटर मॉनिटर, मदरबोर्ड, मोबाईल फोन, चार्जर, कॉम्पेक्ट डिस्क, हैडफोन, टेलीविजन सेट, एयर कंडीश्नर, फ्रिज आदि इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल है। लोग इन्हें खराब या पुरानी होने पर कबाड़ी या घर के कचरे के साथ फेंक देते है। कबाड़ी इनमें से अपने काम की वस्तु निकाल इन्हें अवैज्ञानिक तरीके से जला देते है, जो पर्यावरण के लिए खतरनाक है। जो कई गंभीर बीमारियां को जन्म देती है।
—-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो