1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजपूत समाज ने शादी समारोह में दिया सामाजिक संदेश, मायरादारों और वर पक्ष की ओर से 72 हजार ‘शिक्षा नेग’ भेंट

राजपूत समाज में पूर्व सांसद गजसिंह के संरक्षण में कुरीतियों को त्यागने व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की ओर सार्थक कदम में समाज के लोग भी शादी-समारोहों में ‘शिक्षा नेग’ मिशन में अपना अंशदान देकर पूरी तरह साथ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
education fund donated in rajput wedding in jodhpur

राजपूत समाज ने शादी समारोह में दिया सामाजिक संदेश, मायरादारों और वर पक्ष की ओर से 72 हजार ‘शिक्षा नेग’ भेंट

जोधपुर. राजपूत समाज में पूर्व सांसद गजसिंह के संरक्षण में कुरीतियों को त्यागने व प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने व बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देने की ओर सार्थक कदम में समाज के लोग भी शादी-समारोहों में ‘शिक्षा नेग’ मिशन में अपना अंशदान देकर पूरी तरह साथ रहे हैं। नेक मिशन को आगे बढ़ाने में पूर्व सांसद डॉ. नारायणसिंह माणकलाव व मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा सहयोग कर रहे है।

राजपूत समाज में चल रहे शिक्षा नेक से प्रभावित होकर गांगूडा, जिला नागौर के लक्ष्मणसिंह राठौड़ की पत्नी उच्छब कंवर हाल निवास बीजेएस ने अपनी आठवीं पुत्री शिप्रा राठौड़, के गुरूवार को हुए विवाह समारोह से पूर्व डॉ. नारायणसिंह को संदेश भिजवाया कि उनकी भावना ‘शिक्षा नेग’ देने की है।

डॉ. माणकलाव ने उनसे शिक्षा नेक लेने से विनम्रता से इनकार कर दिया, लेकिन बहन की भावना का सम्मान करने के लिए जयपुर जिले के इटावा भोपजी गांव से उनके भाई उम्मेदसिंह नाथावत, दरियावसिंह, उमरावसिंह, रतनसिंह व सुरेन्द्रसिंह ने डॉ. माणकलाव से आग्रह किया कि उनकी विधवा बहन से शिक्षा नेक नहीं ले रहे तो मायरेदार इस सद्कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, और उन्होंने 51 हजार राशि का चेक डॉ. को भेंट किया। दूल्हे वीरेन्द्रसिंह खींची के पिता तारासिंह खींची गांव इंद्रोका ने भी 21 हजार की राशि ‘शिक्षा नेक’ के रूप में भेंट की।