
जोधपुर. शहर के हेरिटेज को सुधारने की कवायद तेज होती जा रही है। इसके तहत तैयार किया गए प्रोजेक्ट की रिपोर्ट लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार की टीम जोधपुर पहुंची। टीम ने शहर विधायक अतुल भंसाली सहित पार्षदों के साथ शहर का भ्रमण कर हेरिटेज के तहत क्या-क्या होना चाहिए, उसकी रिपोर्ट तैयार की। हेरिटेज वार्ड 38 के पार्षद राजेश सिंह कच्छवाह ने बताया कि टीम ने सुबह आठ बजे घंटाघर से दौरा शुरू किया। टीम ने घंटाघर के साथ ही गुलाब सागर, फतेह सागर, पचेटिया हिल, उमेद चौक, किल्ली खाना, तुरजी का झालरा, पचेटिया हिल, गंगश्याम मंदिर, सिंह पोल, नाजरजी की बावड़ी तक का दौरा किया।
Published on:
24 May 2024 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
