24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन whatsapp नंबरों पर कर सकेंगे चुनाव संबंधी शिकायतें, आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर होगी तुरंत कार्रवाई

शिकायतें व वीडियो अथवा फोटो मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
elections in rajasthan 2018

raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, elections in Rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की पालना व उल्लंघन करने और शांति के साथ मतदान करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट व जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग whatsapp नम्बर की व्यवस्था शुरू की है। इसमें चुनाव संबंधी शिकायतों के साथ आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले वीडियो भेजने पर पुलिस की तरफ से त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजन दुष्यंत के अनुसार आचार संहिता की पालना कराने के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर व्हाट्सएप व्यवस्था शुरू की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक (एससीआरबी) के निर्देश पर शुरू इस whatsapp के नम्बर 9530441522 हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी नोडल अधिकारी होंगे, जबकि साइबर सैल के प्रभारी अमानाराम इस व्हॉट्सएप का संचालन करेंगे। इस सुविधा के मार्फत कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करने व आपसी वैमनस्यता फैलाने वाले आपत्तिजनक संदेश भेजने वालों के बारे में शिकायत की जा सकेगी। शिकायतें व वीडियो अथवा फोटो मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


कमिश्नरेट क्षेत्र की शिकायत के लिए अलग नम्बर

उधर, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) गगनदीप सिंगला के अनुसार आचार संहिता की पालना के लिए कमिश्नरेट क्षेत्र में whatsapp नम्बर शुरू किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति चुनाव संबंधी शिकायत 8764519416 पर whatsapp या एसएमएस कर सकेगा। अभय कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर के सहायक पुलिस आयुक्त कुशालराम चौरडिय़ा को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।