17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब हवा की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, इंडियन रेलवे करने जा रहा है इतना बड़ा काम, जानें पूरा मामला

रेल मण्डल पर विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) का काम जोरों पर चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
electric_train_in_jodhpur.jpg

जोधपुर। रेल मण्डल पर विद्युतीकरण (इलेक्ट्रिफिकेशन) का काम जोरों पर चल रहा है। वर्तमान में जोधपुर से जयपुर रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम कराया जा रहा है। यह रेलखंड पूरा होते ही जोधपुर से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। इससे समय की बचत होगी। जोधपुर मण्डल पर अब तक करीब 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- दो साल तक नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार करता रहा कलयुगी पिता, पोक्सो कोर्ट ने कही ऐसी बड़ी बात

जोधपुर रेल मण्डल के 1626 में से 785 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण करवा लिया गया है। वहीं मण्डल के 841 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य बाकी है। मण्डल के सभी रेल मार्गों का विद्युतीकरण दिसम्बर तक करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन (104 किमी) रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। अब अगले चरण में राइकाबाग जंक्शन से मेड़ता रोड 101 किमी रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसे अगस्त में पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित है।

यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: मौसम विभाग की ताजा चेतावनी, अगले 3 घंटों के भीतर यहां होने वाली है बारिश, रहें सावधान


डेगाना-डीडवाना रेलमार्ग पर दौड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल

हाल ही जोधपुर मंडल पर डेगाना से डीडवाना रेलवे स्टेशनों के बीच 65 किलोमीटर रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करवा लिया गया है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना से रतनगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच 152 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है।


इन मार्गों का हो चुका विद्युतीकरण

- जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन

- लूणी-समदड़ी-बालोतरा-बाड़मेर

- राइकाबाग से भीकमकोर

- बीकानेर-नागौर-मेड़ता

- मेड़ता-डेगाना-मकराना-परबतसर

- रतनगढ़ से डेगाना वाया सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना