
जोधपुर शहर में 6 नवम्बर को इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
सुबह 7 से 11 बजे: स्टेडियम सिनेमा के पीछे, खारिया कुआं, उमर होटल, मेड़तीगेट, रसगुल्ला बिल्डिंग, माई खदिजा हॉस्पिटल, पशु चिकित्सालय, रावत होटल, मालियों की गली एवं इससे संबंधि क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8.30 से 11 बजे: इंद्रा कोलोनी, पांच बत्ती कोलोनी, कस्टम आफिस, सर प्रताप कोलोनी, सती माता मंदिर, ऑफिसर मैस, गोरावर हाउस, कैलाश नगर गली नंबर 1 से 4, शारदा पार्क, आहूजा कोलोनी, नेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।सुबह 8 से 11 बजे: सुभाष कोलोनी, गांधी कोलोनी, जोगमाया कोलोनी, घांची कोलोनी, विजय नगर, धर्माराम जी का चक्की, गुर्जर मोहल्ला, हरिसिंह नगर एवं आस पास का क्षेत्र, सूर्या कोलोनी, कमला रेजिडेंसी, महावीर नगर, विक्रमादित्य नगर, नगर निगम कार्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आस पास का क्षेत्र, दिलीप गार्डन, एसटीएच रेवेन्यू, एचडीएफसी बैंक, पीडब्ल्यूडी कोलोनी, रिक्तियां भैरूंजी चौराहा, रेलवे पुलिस लाइन, एसपीएस स्कूल के आस पास का क्षेत्र, रेलवे हॉस्पिटल एवं पीडब्ल्यूडी चौराहा, 33/11केवी रिक्तियां भैरूंजी सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।सुबह 8 से 11 बजे: 11केवी यूआईटी कोलोनी फीडर से संबंधित क्षेत्र, यूआईडी कोलोनी, मरुधर केसरी नगर, रेल नगर, सुभाष नगर विस्तार योजना, अमृत विहार, अमृत नगर प्रथम, अमृत नगर द्वितीय, मंगलम कोलोनी, मुरली नगर, कृष्णा नगर, अशोक नगर, पूनम नगर, टैंपो स्टैंड, पूर्वी पाल विस्तार योजना ए, बी,सी, एच सेक्टर, गणेश कोलोनी, श्रमिक कोलोनी, बिहारी कोलोनी, जगदंबा कोलोनी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।सुबह 8 से 11 बजे: सूरसागर, कालीबेरी, चौपड़, रेडियो स्टेशन, गोयलों की ढ़ाणी, सोढ़ों की ढ़ाणी, भूरीबेरी, साई मंदिर के पास का क्षेत्र एवं 33/11केवी सूरसागर प्रथम सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र। रूपावतों का बेरा, गडेरों की ढ़ाणी, बेलदार बस्ती, पालड़ी, सोढों की ढ़ाणी व आस पास के क्षेत्र तथा 33/11केवी कालीबेरी सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 11.30 बजे: 11केवी सोजतीगेट अरूण होटल फीडर, आनंद सिनेमा, बेरिया मोहल्ला, उम्मेद कन्या, अरूण होटल, चंदनपुरी मठ, रियां हाउस, हैदर बिल्डिंग, मोहनपुरा एवं आस पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8.30 से 11.30 बजे: 33/11केवी सूरसागर द्वितीय से निकलने वाले पुराना सब स्टेशन फीडर से संबंधित क्षेत्र, व्यापारियों का बास, सुभाष चौक, सिधिंयो का गली, नई रकासनी, पुरानी रकासनी, कालूराम जी की बावड़ी, मन्ना की बाड़ी व पुराना सब स्टेशन से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 12 बजे: 11केवी 6 नंबर फीडर से 220केवी जीएसएस से संबंधित क्षेत्र, जयभवानी नगर,सोऊ की ढ़ाणी,महावीर नगर, बालाजी नगर,पटेल नगर, नैणों की ढ़ाणी,शांतिनगर, पार्वती नगर, अंगीरा नगर, शंकरनगर, विश्वकर्मा नगर, गणेश नगर, मालियो की ढ़ाणी,अमर नगर, वीरतेजा नगर क्षेत्र में बिजली बंद रेहगी।
सुबह 8 से 12 बजे: पार्क नंबर 1, पार्क नंबर 2 धारीवाल टेंट हाउस, जैन कोलोनी, दुर्गादास कोलोनी, पद्मवती नगर, जालम विलास, मोहन विलास, पावटा बी रोड एवं लक्ष्मीनगर फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 12 बजे: 33/11केवी फिल्टर हाउस से संबंधित महावीरपुरम सिटी, चौपासनी स्कूल, विनायक विहार, नाकौड़ा नगर, रामदेव नगर, डूडी फार्म हाउस, कुबेर नगर, डाली बाई मंदिर के आस पास, वैशाली ऐवन्यू, वैष्णव नगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय, नेहरू नगर, भारत नगर, पवन विहार, सुगन विहार, तिरूपति नगर, ऋषभेदव नगर, विनायक नगर, आर.के.नगर, आदेश्वर नगर, राजनगर, मंगलदीप मैजेस्टिक, विद्या विहार, बी.आर.बिरला स्कूल के आस पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 8 से 12 बजे: के.के.कोलोनी, रामेश्वर नगर, जनता कोलोनी, राजीव गांधी कोलोनी तथा सुशांत लोक, भाकरासनी गांव, पाली रोड एवं कुड़ी हौद, व्यास डेंटल कॉलेज से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से 12 बजे: रॉयल्टी नाका, सूर्या टेलर वाली गली, नया बास, भगवती नगर, घोड़ा घाटी रोड, धड़ा बेरा, सुथार वाली गली, करणी नगर, रामदेव नगर, ग्रीनसिटी, महादेव नगर, उगम विहार, माताजी मंदिर, बालसंमद होटल तथा बालसमंद फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
Published on:
05 Nov 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
