12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर शर्मिंदा हुआ जोधपुर, इन घिनौनी घटनाआें ने झकझोर कर रखा नारी शक्ति को

साइकिल से विद्यालय जा रही नाबालिग छात्रा का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया

2 min read
Google source verification

स्कूली छात्रा का अपहरण कर रास्ते में छोड़ भागे

जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र के रोहिचा कलां गांव में शुक्रवार को साइकिल से विद्यालय जा रही नाबालिग छात्रा का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। लूणी पुलिस ने बताया कि दस वर्षीय छात्रा सवेरे साढ़े सात बजे साइकिल से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बड़लिया की तरफ से आई एक काले रंग की गाड़ी में बैठे लोगों ने गाड़ी रोककर उसे गाड़ी में बैठा दिया तथा उसकी साइकिल भी डिग्गी में रखकर ले गए। रास्ते में गाड़ी चालक के पास मोबाइल पर फोन आने पर गाड़ी धीमी होते ही बालिका गाड़ी से नीचे कूद गई। चालक ने बच्ची के कूदते ही गाड़ी रोकी और उसकी साइकिल को गाड़ी से बाहर निकालकर वहीं फेंककर वहां से फरार हो गए। परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तथा लूणी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश शुरु कर दी। इस बीच जानादेसर सरपंच भंवरलाल सांई ने चेतावनी दी है कि अगर अपराधी को जल्दी ही नहीं पकड़ा गया तो रविवार को जोधपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

- साइकिल से विद्यालय जा रही नाबालिग छात्रा का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया

- लूणी पुलिस ने बताया कि दस वर्षीय छात्रा सवेरे साढ़े सात बजे साइकिल से स्कूल जा रही थी

- इसी दौरान रास्ते में बड़लिया की तरफ से आई एक काले रंग की गाड़ी में बैठे लोगों ने गाड़ी रोककर उसे गाड़ी में बैठा दिया तथा उसकी साइकिल भी डिग्गी में रखकर ले गए

- रास्ते में गाड़ी चालक के पास मोबाइल पर फोन आने पर गाड़ी धीमी होते ही बालिका गाड़ी से नीचे कूद गई

- चालक ने बच्ची के कूदते ही गाड़ी रोकी और उसकी साइकिल को गाड़ी से बाहर निकालकर वहीं फेंककर वहां से फरार हो गए

दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज

जोधपुर लूणी थाना क्षेत्र के नन्दवाण गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला गुरुवार देर रात लूणी थाने में दर्ज हुआ। लूणी पुलिस ने बताया कि नन्दवान निवासी हड़मानराम पटेल ने 20 जून को घर में अकेली पाकर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।