
जोधपुर। भारतीय मौसम विभाग ने जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के काफी हिस्से में मानसून पहुंचने की घोषणा कर दी। शहर में सोमवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश मानसूनी ही थी। मंगलवार को शहर में दिनभर उसम के बावजूद मेघ नहीं बरसे, लेकिन जिले के चामू में एक घंटे तक जमकर बरसात हुई। वहीं मौसम विभाग ने जोधपुर, नागौर, चूरू, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुंनू, सीकर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं जोधपुर के अलावा पूरे बाड़मेर जिले में तेज बारिश हुई। बालोतरा, नाकोड़ा और धोरीमन्ना में एक इंच से अधिक पानी बरसा। जालोर में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन में अच्छी बारिश की संभावना है। सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 35.1 डिग्री रहा। वातावरण में 90 फीसदी के आसपास नमी होने की वजह से दिनभर उमस भरा मौसम रहा।
मानसून की दो तिहाई बारिश जून में ही
मौसम विभाग एक जून से लेकर तीस सितम्बर तक मानसून काल मानता है। इस साल बिपरजॉय के कारण जोधपुर में इस महीने अच्छी बारिश हुई है। अब तक जून में 183 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पूरी मानसूनी बारिश का औसत 278.1 मिमी है यानी अब तक मानसून की 65 फीसदी बरसात हो चुकी है, जबकि जुलाई, अगस्त और सितम्बर महीना बाकी है। जोधपुर में मानसून पहुंचने की सामान्य तिथि जुलाई का प्रथम सप्ताह है, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून तेजी से थार में प्रवेश कर गया। मानूसन पिछले साल 2 जुलाई, 2021 में 12 जुलाई, 2020 में 24 जून और 2018 में 29 जून को आया था।
Published on:
28 Jun 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
