हर नागरिक राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में करे योगदान- दत्तात्रेय होसबाले
जोधपुरPublished: Oct 12, 2022 10:29:41 am
मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन


हर नागरिक राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में करे योगदान- दत्तात्रेय होसबाले
जोधपुर . राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि जीवन मे धन कमाना जरूरी है । लेकिन अनर्थ के माध्यम से अर्थ को कमाया जाता है तो जीवन निरर्थक हो जाता है । मेडिकल कॉलेज सभागार में मंगलवार शाम आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता संघ के सरकार्यवाह ने प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आकर समाज का नेतृत्व करने और राष्ट्र को शक्तिशाली, समृद्ध बनाने में हर नागरिक को योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को दो महान व्यक्तित्व जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख के जन्म दिवस पर दोनों के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।