scriptलॉक डाउन का झूठा संदेश वायरल, एफआइआर दर्ज | False message of lock down viral, FIR registered | Patrika News

लॉक डाउन का झूठा संदेश वायरल, एफआइआर दर्ज

locationजोधपुरPublished: Jul 31, 2020 01:32:02 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

– सोशल मीडिया पर दिनभर वायरल वीडियो से आशंकित रहे लोग

लॉक डाउन का झूठा संदेश वायरल, एफआइआर दर्ज

लॉक डाउन का झूठा संदेश वायरल, एफआइआर दर्ज

जोधपुर.
आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद ३१ जुलाई से ४ अगस्त तक लॉक डाउन का झूठा वीडियो व संदेश सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल होने से आमजन आशंकित हो गए। दिनभर अफवाहों का दौर चलता रहा। आखिरकार उदयमंदिर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भ्रामक संदेश वायरल करने की एफआइआर दर्ज की।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार सुबह से सोशल मीडिया पर लॉक डाउन फिर से लगने का संदेश वायरल हो रहा है। जिसमें वीडियो के अलावा आपदा प्रबंधन समिति की बैठक समाप्त होने पर ३१ जुलाई से ४ अगस्त तक लॉक डाउन लगने व आमजन के आवागमन पर पाबंदी रहने का उल्लेख था। जबकि जिला प्रशासन की तरफ से एेसा कोई निर्णय नहीं किया गया था और न ही कोई निर्णय हुआ। इस भ्रामक संदेश के वायरल होने के संबंध में एएसआई सुरेशचन्द की तरफ से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई।
अफवाह से दिनभर परेशान होते रहे आमजन
३१ जुलाई से लॉक डाउन लगने का भ्रामक संदेश व वीडियो दिनभर सोशल मीडियो के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल होता रहा। इससे आमजन फिर लॉक डाउन से आशंकित हो गए। लोगों ने दैनिक जरूरत के सामान खरीदने शुरू कर दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो