20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपके टिकट पर परिवार का कोई अन्य सदस्य भी कर सकता है यात्रा, जानिए कैसे उठाएं सुविधा का फायदा

यदि रेल यात्रा से पहले किसी कारणवश आपकी यात्रा रद्द हो जाए, तो भी आप चाहें तो आपका टिकट व्यर्थ नहीं जाएगा। आपके टिकट पर अन्य व्यक्ति भी यात्रा कर सकता है, लेकिन इसमें पारिवारिक सदस्य को ही आपके टिकट पर यात्रा करने का प्रावधान है।

2 min read
Google source verification
railway_station.jpg

यदि रेल यात्रा से पहले किसी कारणवश आपकी यात्रा रद्द हो जाए, तो भी आप चाहें तो आपका टिकट व्यर्थ नहीं जाएगा। आपके टिकट पर अन्य व्यक्ति भी यात्रा कर सकता है, लेकिन इसमें पारिवारिक सदस्य को ही आपके टिकट पर यात्रा करने का प्रावधान है। रेलवे की ओर से ग्रुप बुकिंग की सुविधा दी जाती है। दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को कई प्रकार की सुविधा दी जाती है, लेकिन इन सुविधाओं के नियमों की उचित जानकारी के अभाव में लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसी ही एक सुविधा ग्रुप बुकिंग भी है। इसके तहत एक साथ किसी भी प्रकार की यात्रा करने वाले लोग ट्रेन का रिजर्वेशन खुलने के 1 घंटे बाद ही टिकट बुक कर सकते हैं।

48 घंटे पहले तक मिलती है सुविधा
ग्रुप बुकिंग में कंफर्म टिकट होने पर ट्रेन छूटने से 48 घंटे पहले तक टिकट अन्य यात्री के नाम पर बदला जा सकता है, लेकिन अधिकतर लोग ग्रुप बुकिंग करवाने की जगह निजी बुकिंग करवाते हैं और इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसमें शैक्षणिक, धार्मिक, वैवाहिक आयोजन आदि के लिए बुकिंग की जाती है। इसके लिए रेलवे की ओर से निर्धारित दस्तावेज की प्रतिलिपि सक्षम अधिकारी को देकर बुकिंग करवाई जा सकती है। अलग-अलग रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग ग्रुप बुकिंग का अधिकार होता है।

यह भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन में कंफर्म टिकट, फिर भी होना पड़ रहा बे-टिकट, जानिए वजह

ऐसे बदल सकते हैं टिकट
इसके लिए उक्त यात्री को सक्षम अधिकारी को आवेदन पत्र कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ देने पड़ेंगे। अधिकारी ट्रेन में उसे व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति देगा। इसके बाद ही टिकट पर यात्री का नाम हटाकर उस व्यक्ति का नाम डाला जाता है, जिससे टिकट ट्रांसफर हुआ है। रेलवे नियम के अनुसार, यदि आप सरकारी नौकरी में हैं और ड्यूटी के लिए जा रहे हैं तो ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Indian Railway : स्पेशल ट्रेनों के बारे में देरी से मिलने वाली सूचना से यात्री परेशान, रेलवे से नई मांग