scriptमूंग खरीद के टोकन जारी को लेकर पहुंचे किसान | Farmers reached to issue moong purchase tokens | Patrika News

मूंग खरीद के टोकन जारी को लेकर पहुंचे किसान

locationजोधपुरPublished: Dec 12, 2019 12:43:50 am

Submitted by:

Manish kumar Panwar

भोपालगढ़. भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के किसानों को अब टोकन जारी करने की प्रक्रिया शुरु करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर सुखाराम पिण्डेल को ज्ञापन सौंपा।

मूंग खरीद के टोकन जारी को लेकर पहुंचे किसान

मूंग खरीद के टोकन जारी को लेकर पहुंचे किसान

भोपालगढ़. समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बेचने के लिए शुरुआती दौर में टोकन लेने से वंचित रहे भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के किसानों को अब टोकन जारी करने की प्रक्रिया फिर से शुरु करने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की ओर से महावीर लक्ष्मणराम चौधरी एवं संघ तहसील अध्यक्ष सुखराम रलिया की अगुवाई में मुख्यमंत्री के नाम क्षेत्रीय उपजिला कलक्टर सुखाराम पिण्डेल को ज्ञापन सौंपा। बागोरिया निवासी किसान कैलाश टाक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग की उपज बेचने राजफैड की ओर से खरीद प्रक्रिया शुरु किए जाने से पहले टोकन जारी किए थे। लेकिन मात्र पांच दिन का ही समय दिए जाने एवं कईयों को समय पर ओटीपी भी नहीं मिलने से ग्रामीण इलाकों में कई किसान टोकन लेने से वंचित रह गए थे। अब ये किसान उपज नहीं बेच पा रहे हैं। कई गांवों से आए दर्जनों किसानों ने भाकिसं की ओर से ज्ञापन दिया। जिसमें किसानों ने मुख्यमंत्री व राजफैड के अधिकारियों से किसान हित में समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद करने के लिए फिर से टोकन जारी की प्रक्रिया शुरु करने की मांग की। इस दौरान ओस्तरां सरपंच दानाराम सारण, सेवानिवृत्त शिक्षक कैलाश टाक बागोरिया, हजारीराम ग्वाला, गुमानराम, गोरधनराम देवासी व घेंवरराम बेनीवाल सहित किसान मौजूद थे। (निसं)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो