DISCOM--- किसानों की पीड़ा: न कृषि कनेक्शन मिल रहे, न जले ट्रांसफॉर्मर बदल रहे
जोधपुरPublished: Dec 25, 2022 09:41:42 pm
- डिस्कॉम का दावा, किसानों के कृषि कनेक्शन जारी करने का काम अब युद्ध स्तर पर
- जमा मांग पत्रों पर एक भी कनेक्शन नहीं


DISCOM--- किसानों की पीड़ा: न कृषि कनेक्शन मिल रहे, न जले ट्रांसफॉर्मर बदल रहे
जोधपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की पालनार्थ जोधपुर डिस्कॉम दावा कर रहा है कि किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने का अब युद्ध स्तर पर है। वहीं किसानों की पीड़ा यह है कि न तो कृषि कनेक्शन मिल रहे है और न ही जले ट्रांसफार्मर बदले जा रहे है। राजस्थान सरकार की ओर से फरवरी 2022 के बजट में फरवरी 2022 तक के कृषि कनेक्शन दो वर्ष में देने की घोषणा की गई थी। उसके तहत 1 जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक के आवेदनों पर मांग पत्र जारी किए थे। इनमें से एक भी किसान को अब तक कृषि कनेक्शन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में डिस्कॉम युद्ध स्तर पर कनेक्शन देने की बात कर रहा है। जबकि हकीकत यह है कि चार वर्ष पहले कनेक्शन जारी होने का अंतर 6 वर्ष का था जो बढ़कर 9 वर्ष हो गया है।