2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miss Thar : नेहा राखेचा विनर, मोनिका फस्र्ट, आराधना सैकण्ड रनर अप

जोधपुर.शहर के द उम्मेद में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस थार प्रतियोगिता में सौंदर्य बालाओं ने एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन किया। मुकाबले में नेहा राखेचा विनर रहीं। वहीं मोनिका फस्र्ट व आराधना सैकण्ड रनर अप चुनी गईं। जबकि ब्लूसिटी की प्रतिभाओं को उम्मेद थार आइकन अवार्ड से नवाजा गया।  

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Jun 02, 2019

Fashion News: Neha Rakha winner, Monika first and Aradhna II runner up

Fashion News: Neha Rakha winner, Monika first and Aradhna II runner up

जोधपुर.शहर के द उम्मेद में आयोजित मिस थार ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सौंदर्य बालाओं ने एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन किया। मुकाबले में नेहा राखेचा विनर रहीं। वहीं मोनिका फ स्र्ट व आराधना सैकण्ड रनर अप चुनी गईं। जबकि ब्लूसिटी की प्रतिभाओं को उम्मेद थार आइकन अवार्ड से नवाजा गया। इन मॉडल्स ने प्रदर्शन के साथ-साथ सेलिब्रिटी के सवालों के सहजता से जवाब दिए।

आउट फिट्स से लुभाया

शनिवार देर रात तक चले कॉन्टेस्ट में सजी-धजी युवतियों ने अलग-अलग हेयर स्टाइल से लेकर आउट फिट्स से मैच खाते काम्बिनेशन से सबको लुभाया तो दूसरी ओर भारतीय जीवन पद्धति व संस्कृति को अपना आदर्श मानते हुए मॉडलिंग को अपना भविष्य बताया। आयोजक कुमुद गौड़ ने बताया कि कॉन्टेस्ट के अलग-अलग राउंड के बाद नेहा राखेचा को विनर घोषित किया गया। इसके अलावा मोनिका वर्मा फ स्र्ट रनर अप व आराधना सिंह झाला को सैकण्ड रनर अप चुना गया। वहीं मोनिका वर्मा को ब्यूटीफु ल आइस, हेमकंवर शेखावत को सोशल मीडिया सेन्सेशन और कृतिका सांखला को उम्मेद मिस थार फोटोजेनिक अवार्ड से नवाजा गया।

ये थे जज
फेमिना मिस इंडिया गायत्री भारद्वाज, एक्टर कुंवर अमर, मिस दिवा यूनिवर्स इंडिया 2018 नेहल चुड़ासमा, दी उम्मेद होटल के चेयरमैन उम्मेद सिंह चम्पावत, सूरजकंवर, विश्वजीत सिंह, कुमुद गौड़ और माहिना मौजूद थे। इस अवसर पर अनुलीत कला केंद्र, ड्रीम डेस्टिनेशन ऑफ डांस गु्रप के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से रंग जमाया।


इन्हें मिला उम्मेद आइकन अवार्ड
उम्मेदसिंह चम्पावत ने बताया कि गणेश वन्दना के साथ शुरू हुए इस समारोह में जोधपुर की ऐसी प्रतिभाओं को उम्मेद आइकन अवार्ड से नवाजा गया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर देश व विदेश की धरती पर अपना परचम लहराया। इसी कड़ी में वसुधंरा अस्पताल के डॉ. संजय मकवाना को उम्मेद हैल्थकेयर आइकन अवार्ड, अरविन्द सोनी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, राजेश मेहता को सोशल सर्विस आइकन, अयोध्या प्रसाद गौड को यूथ ऑयकन, रिकी कश्यप व खुशा अरोडा को वेडिंग प्लानर आइकन, डॉ. कामदार आई हॉस्पिटल को आई केयर आइकन, कुरजा एन्टरटेंटमेंट के दिनेश विश्नोई को सेलिब्रिटी मैनेजमेंट आइकन, माहिना मेक ओवर की माहिना जैन को मेकओवर आइकन, दी सोल्युशन जोधपुर के हर्ष मेहता को आईटी सॉल्युशन आइकन, एमडी गु्रप के दीपक थानवी को आर्किटेक्ट आइकन, रवि जैन को डायनेमिक आइकन, दी उम्मेद स्कूल को स्कूल आइकन और दी उम्मेद होटल को होटल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ. वीएन दास को सर्जन आइकन और मून ओ हैंडीक्राफ्ट के संजय लोढ़ा को उम्मेद मोमेंटो आइकन से नवाजा गया।

कैश प्राइज के अलावा मिला मॉडलिंग कान्ट्रैक्ट
प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को कैश प्राइस के अलावा मॉडलिंग कान्टे्रक्ट दिया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट वॉउचर भी दिए गए। प्रतियोगिता में 50 से अधिक युवतियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि उम्मेद मिस थार प्रतियोगिता के तीन चरणों में सम्पन्न ऑडिशन में जयपुर, जोधपुर, जालोर, बाडमेर, जैसलमेर, पाली, अजमेर व नागौर सहित अन्य शहरों की 100 से अधिक युवतियों ने भाग लिया था। उसमें से चुनिंदा कन्टेस्टेंट्स का सेमीफाइनल व अन्य युवतियों का फाइनल राउंड में चयन किया गया था।