scriptआकर्षक लोक नृत्य प्रतियोगिता में झलका उल्लास | Festive gusto in attractive folk dance competition | Patrika News

आकर्षक लोक नृत्य प्रतियोगिता में झलका उल्लास

locationजोधपुरPublished: Sep 24, 2019 07:48:48 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ( Rajasthan State Educational Research and Training Council Udaipur ) और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान के सर्वांगीण विकास आधारित कार्यक्रम के तहत राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय ( Government Mahatma Gandhi Higher Secondary School ) के अहिंसा सभागार में मंगलवार को जनसंख्या शिक्षा आधारित जिला स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिताओं ( folk dance competition ) का आयोजन किया गया

Festive gusto in attractive folk dance competition

Festive gusto in attractive folk dance competition

जोधपुर. यहां विद्यार्थी एक से बढ़ कर एक शानदार प्रस्तुति दे रहे थे और साथी विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक अभिभूत नजर आ रहे थे। यह राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ( Rajasthan State Educational Research and Training Council Udaipur ) और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान के सर्वांगीण विकास आधारित कार्यक्रम के तहत राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय ( Gandhi school ) के अहिंसा सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसंख्या शिक्षा आधारित जिला स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिताओं ( folk dance competition ) का नजारा था।
ललित कला

मुख्य अतिथि सहायक निदेशक डॉ. राजूराम चैधरी ने पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिताओं में प्रसिद्ध रंग निर्देशक रमेश भाटी नामदेव, लेखक निर्देशक रंग साधक प्रमोद वैष्णव, लोक गायक व रंगकर्मी अजयकरण जोशी रोल प्ले में निर्णायक और मृदुला श्रीवास्तव व रेखा बालड़ लोक नृत्य में निर्णायक थे। ललित कलाओं पर रूपकिशोर, बृजेश व्यास, समसा से शशि चौधरी ने सम्बोधित किया। विशेष प्रस्तुति के लिए ओसियां से गौरी अरोड़ा को कोरियाग्राफी के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ललितकुमार खुशलानी व संयोजन प्रधानाचार्य मजाहिर सुल्तान जई ने किया।
किसान कन्या प्रथम, बीजेएस द्वितीय व कालीबेरी तृतीय
राजकीय विद्यालयों के लिए आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में रोल प्ले के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजेएस ने प्रथम, रातानाडा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय और बासनी तम्बोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या ने प्रथम बीजेएस ने द्वितीय और कालीबेरी विद्यालय की बालिकाओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर बालकिशन जोशी, पायल देवड़ा, लक्ष्मी चारण, चंद्रप्रकाश गुप्ता, घनश्यामलाल चैहान, विनय प्रकाश, विशाल शर्मा, अनिल बोड़ा, ममता जैन, शौकत अली लोहिया व शादाब हुसैन फारूकी इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ललितकुमार खुशलानी व संयोजन मजाहिर सुल्तान जई ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो