30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में हैड कांस्टेबल और एक युवक ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, युवक हुआ खून-खून देखें वीडियो..

रिक्तेश्वर भैरूजी चौराहे के पास चालान बनाने को लेकर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल भागीरथ सिंह व एक युवक में तकरार हो गई...

2 min read
Google source verification
जोधपुर में हैड कांस्टेबल और एक युवक ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, युवक हुआ खून-खून देखें वीडियो..

जोधपुर में हैड कांस्टेबल और एक युवक ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, युवक हुआ खून-खून देखें वीडियो..

रिक्तेश्वर भैरूजी चौराहे के पास चालान बनाने को लेकर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल भागीरथ सिंह व एक युवक में तकरार हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया तो नौबत गाली गलौच तक आ पहुंची दोनों आक्रोशित हो गए। हैड कांस्टेबल ने पुलिस के अंदाज में आंख दिखाई और समझाने का प्रयास किया।


अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर हैड कांस्टेबल ने युवक को थप्पड़ मार दिया। जवाब में युवक ने भी हैड कांस्टेबल को थप्पड़ मार दिया। धक्का-मुक्की व मारपीट में युवक के सिर पर चोट भी आई और सर खुन से लथपथ हो गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई और आपसी बातचीत से मामला शांत कराया। युवक के साथी ने वीडियो बनाते हुए कहा कि कांस्टेबल चालान काटने के बावजूद रिश्वत मांग रहा था।

हैड कांस्टेबल और युवक के बीच चले इस घटनाक्रम की वही खड़े एक शख्स ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। विवाद का पता लगने पर शास्त्रीनगर थाने की चेतक भी मौके पर पहुंची। हालांकि इस संबंध में देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस गाली.गलौच की। जिसका विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की।


इधर कांस्टेबल को कार ने कुचला
मण्डोर रोड पर किशोरबाग के पास डिवाइडर के बीच बने कट से मुड़ रहे मोटरसाइकिल सवार आरएसी के कांस्टेबल को कार ने गुरुवार रात चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मण्डोर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि शेरगढ़ क्षेत्र में हापासर गांव निवासी पुरखाराम पुत्र मीठाराम मेघवाल प्रथम आरएसी में कांस्टेबल था। रात को वह मोटरसाइकिल पर पहाडग़ंज की तरफ जा रहा था।

किशोरबाग के पास डिवाइडर के बीच बने कट से वह बाइक मोडऩे लगा। तभी मण्डोर की तरफ से तेज रफ्तार में आई कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कांस्टेबल पुरखाराम नीचे जा गिरा और कार ने उसे कुचल दिया। सिर में गम्भीर चोट आई। पुलिस उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले गईए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। उधरए हादसे के बाद चालक कार को भगा ले गया। जिसकी पुलिस ने पहचान कर ली है।