30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामकथा में संत मुरलीधर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान के भजनों से भक्ति करने का संदेश दिया

कुड़ी में रामकथा

2 min read
Google source verification
Jodhpur : Ramkatha in Kudi Housing Board

कथा में गुरुवार को भी बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों सहित स्थानीय क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।

बासनी(जोधपुर). कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 8 में चल रही रामकथा में संत मुरलीधर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान के भजनों से भक्ति करने का संदेश दिया। कथा में भगवान राम जानकी प्रसंग, धनुष भंग की कथा सुनाई गई। कथा में उपस्थित भक्तजनों ने भगवान राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। कथा में गुरुवार को भी बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों सहित स्थानीय क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। इससे पूर्व व्यास पीठ की समिति के अध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, कोषाध्यक्ष श्रवणसिंह धर्मधारी, विनिता चौधरी, धन्ना राम बोरड़ा, जयसिंह चारण ने पूजा अर्चना की। कथा में भजन हरि गुण गाय ले रे बंदा पर भक्तों ने जमकर नृत्य कर भगवान के प्रति अपने भावों को प्रकट किया।

संतों ने भी लिया कथा का आनंद
रामकथा में रामस्नेही संत हरिराम शास्त्री ने भी कथा श्रवण का लाभ उठाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महासभा के ओम जोशी, प्रताप सिंह खींवसर, नरपतसिंह बासनी, सोहनलाल चौधरी, निलेश जाखड़ सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज आएंगे ब्रहमधाम आसोतरा वेदान्ताचार्य
कथा में शुक्रवार को ब्रहमधाम आसोतरा के पीठाधीश्वर संत तुलछाराम के शिष्य एवं अखिल विश्व खेतेश्वर युवा सेवा संघ के वेदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम पहुंचेंगे।

---------------------------------------------------------------

बासनी(जोधपुर). कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 8 में चल रही रामकथा में संत मुरलीधर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भगवान के भजनों से भक्ति करने का संदेश दिया। कथा में भगवान राम जानकी प्रसंग, धनुष भंग की कथा सुनाई गई। कथा में उपस्थित भक्तजनों ने भगवान राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। कथा में गुरुवार को भी बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों सहित स्थानीय क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। इससे पूर्व व्यास पीठ की समिति के अध्यक्ष रामेश्वरलाल पारीक, कोषाध्यक्ष श्रवणसिंह धर्मधारी, विनिता चौधरी, धन्ना राम बोरड़ा, जयसिंह चारण ने पूजा अर्चना की। कथा में भजन हरि गुण गाय ले रे बंदा पर भक्तों ने जमकर नृत्य कर भगवान के प्रति अपने भावों को प्रकट किया।

संतों ने भी लिया कथा का आनंद
रामकथा में रामस्नेही संत हरिराम शास्त्री ने भी कथा श्रवण का लाभ उठाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ महासभा के ओम जोशी, प्रताप सिंह खींवसर, नरपतसिंह बासनी, सोहनलाल चौधरी, निलेश जाखड़ सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

आज आएंगे ब्रहमधाम आसोतरा वेदान्ताचार्य
कथा में शुक्रवार को ब्रहमधाम आसोतरा के पीठाधीश्वर संत तुलछाराम के शिष्य एवं अखिल विश्व खेतेश्वर युवा सेवा संघ के वेदान्ताचार्य डॉ. ध्यानाराम पहुंचेंगे।