21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे बाजे छम्मक छम्मक छोरी नाचे ब्यूटीफुल…फिल्म ‘लाडली रिलीज होगी 24 फरवरी को

हंस मत पगली प्यार हो जाएगा...यह है एक सुरीला फड़कता फिल्मी गीत। फिल्म में राजस्थानी, भोजपुरी और इंग्लिश म्यूजिक का तड़का है, तो एेसे ही दिलकश नगमे भी हैं। इसमें ब्रज की लठमार होली की फागुनी छटा है तो जयपुर की मेट्रो टे्रन और जोधपुर-बाड़मेर रोड के सीन भी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Jan 19, 2017

film laadl

film laadli

अदाकारों के चुटीले संवादों पर हंसी के फव्वारे आपको लुभाएंगे, तो दिखेंगी शानदार माटी की सौंधी महक बिखेरती मरुधरा की लोकेशन। खूबसूरत नजारे आपके दिल को छू जाएंगे। फिल्म का पंच गीत है- हंस मत पगली प्यार हो जाएगा। यह है फिल्म लाडली की बानगी।

आइटम गर्ल का डान्स

यूथ के लिए खास बात, इसमें जवां दिलों की धड़कन लहराती बल खाती कमर लचकाती आइटम गर्ल का डान्स और चुलबुलापन है तो लहजे में शोखी भी है। साथ में है गोविंदसिंह शेखावत के तान्या मान्या पर आधारित 'तान्या मान्या कान्या मान्या कुर, डीजे बाजे छम्मक छम्मक छोरी नाचे ब्यूटीफुल फ्यूजन सॉन्ग। यह है बॉलीवुड मसाले से सजी एक राजस्थानी फिल्म, लेकिन दूसरी राजस्थानी फिल्मों से बिल्कुल जुदा एकदम मॉडर्न और प्रगतिशील राजस्थान की दास्तान।

फिल्म की कहानी, उनकी जुबानी

फिल्म के निर्माता अजयकुमार तिवारी और निर्देशक विपिन तिवारी हाल ही जोधपुर आए तो पत्रिका ने उनसे गुफ्तगू की। उन्होंने बताया कि फिल्म 'लाडलीÓ का प्रीमियर 23 फरवरी को जयपुर में होगा और यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होगी। पेश है फिल्म की कहानी, उनकी जुबानी :

एक नजर में फिल्म की कहानी

यह उत्तर प्रदेश से सटे राजस्थान के धौलपुर- करौली- सवाई माधोपुर बैल्ट के एक गांव ताजपुर की कहानी है, जहां 670 कुंवारे हैं। यह चम्बल के बीहड़ का इलाका है। फिल्म में कन्या भ्रूण हत्या को फोकस किया गया है। यह नदिया के पार और हम आपके हैं कौन जैसा पारिवारिक फिल्मी ड्रामा है। पढ़ी-लिखी लड़की अपने से कमतर लड़के को ठुकरा देती है। इस फिल्म में परंपरा, आधुनिकता और सामाजिक सरोकार का संगम भी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म लाडली की।

सिचुएशन एेसी होगी

तीतरी प्रोडक्शन्स के बैनर तले अजयकुमार निर्मित और विपिन तिवारी निर्देशित फिल्म लाडली के क्लाइमेक्स में सिचुएशन कुछ एेसी होगी कि हीरो-हीरोइन का रोमांस दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ा देगा। इसमें सिल्वर स्क्रीन के सारे मसाले डाले गए हैं, यानी फु ल एन्टरटेनमेंट है। इस दिलचस्प फिल्म में बहुत कुछ एेसा है, जो आप देखना चाहेंगे।

अदाकारों और उनके किरदारों पर एक नजर

फिल्म में लीड रोल अमिताभ का है और परी शर्मा हीरोइन हैं। बॉलीवुड के हास्य अभिनेता मुश्ताक खान ने हीरो के दादा जगन के किरदार में गुदगुदाया है, जबकि दीपक मीणा ने हीरोइन के पिता पन्नालाल की भूमिका निभाई है। वहीं संगीता चौधरी ने हीरो की मां गायत्रीदेवी नंबरदार का रोल निभाया है। कुंवारों की शादी करवाने वाली बिहार की नचनिया के एक रोचक किरदार में नजर आएंगी कोमल ठक्कर। इसी तरह हीरोइन की मां कबूतरी के रूप में साजिदा खान अभिनय करेंगी। हीरो की मां मनसुख के तौर पर शिवराज गूजर ने अदाकारी की है। फिल्म में मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो. जांनिसार सिद्दीकी के रूप में नजर आएंगे जहीर शेख।