12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म पदमावत आज देश में रिलीज, जोधपुर के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जा रही

फिल्म पदमावत गुरुवार को पूरे देश में रिलीज कर दी गई, लेकिन जोधपुर शहर के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जा रही है।

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Jan 25, 2018

film padavat relaesed in india do you watch

film padmavat

जोधपुर के सिनेमाघर मालिकों व वितरकों ने भंसाली प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पदमावत जोधपुर के छविगृहों में नहीं दिखाने का निर्णय किया है। सुप्रीम कोर्ट ने भले ही पदमावत फिल्म रिलीज करने के आदेश जारी कर दिए हों, लेकिन यह फिल्म जोधपुर में गुरुवार से यह फिल्म इस शहर के छविगृहों में नहीं दिखाई जा रही है। श्री राजपूत करणी सेना व राजपूत समाज के विरोध के मद़देनजर सिनेमा हॉल संचालकों ने फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय किया है। उधर इसे लेकर बुधवार को पावटा बी रोड पर कुछ युवकों ने टायर जला कर विरोध जताया। हालांकि साफ नहीं हो सका कि टायर किसने जलाया। विरोध को देखते हुए सभी सिनेमाघरों पर एक-एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।

एक-एक कांस्टेबल तैनात
उदयमंदिर थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने बताया कि पदमावत का प्रदर्शन नहीं होगा, लेकिन किसी भी गड़बड़ी से बचने व एहतियात के तौर पर सिनेमा हॉल के बाहर एक-एक कांस्टेबल तैनात किया गया है। सर्किट हाउस के सामने ब्ल्यू सिटी मॉल में कार्निवल सिनेमा के मैनेजर ने हॉल के मुख्य गेट के बाहर व टिकट खिड़की पर नोटिस चस्पां किया है। इसमें २५ जनवरी से फिल्म का प्रदर्शन न करने की जानकारी दी गई है।

पदमावत फिल्म : एक नजर

पदमावत भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण , शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं। यह फिल्म 1 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन देश भर में विरोध प्रदर्शन के बाद मामला अदालत में चला गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रानी पदमावती अथवा पदिमनी और अभिनेता रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रोल अदा किया है। जबकि अभिनेता शाहिद कपूर ने राणा रतन सिंह और अदिति राव हैदरी ने मेहरुन्निासा (अलाउद्दीन की पत्नी) की भूमिका निभाई है।

चरित्र अभिनेता रज़ा मुराद ने खिलजी वंश के स्थापक और अलाउद्दीन के चाचा जलालुद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है। वहीं अनुप्रिय गोयनका ने रतन सिंह की पहली पत्नी और मुख्य महारानी रानी नागमती के रूप में अदाकारी की है।