
today sunrise in india
सूरज के शहर जोधपुर में बुधवार रात सर्द हवा चली और गुरुवार सुबह धुंध छाई रही। कोहरा छाये रहने के बाद पारा दो डिग्री गिर गया। हालत यह थी कि थोड़ी दूरी की चीज भी साफ नजर नहीं आ रही थी। शहर में सर्द हवाओं ने लोगों को झकझोर दिया । इस वजह से ठंड में इजाफा हो गया । संभाग में मौसम के करवट लेने के कारण ठंड बढ़ गई है। इस वजह से मारवाड़ में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में बुधवार व गुरुवार को सर्दी में इजाफा हो गया। जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह सुबह धुंध छाये रहने से ठंड का असर बढ़ गया। बाड़मेर व जैसलमेर के सरहदी इलाकों में दिन के तापमान में गिरावट आने से तुलनात्मक रूप से ठंड ज्यादा रही। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में जोधपुर संभाग के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
छाया रहा कोहरा
जोधपुर शहर में गुरुवार की सुबह धुंध छाई हुई थी। हवा में नमी ज्यादा होने के कारण सर्दी का असर बढ़ गया। दोनों दिन यानी बुधवार को सुबह ठंड रहने से शहर के बाशिंदों को गर्म लबादे ओढऩे पड़े। कोहरे के कारण सुबह-सुबह वाहन चालकों को गाडि़यों की हैडलाइट जला कर ड्राइविंग करनी पड़ी। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और मॉर्निंग वॉकर्स को परेशानी हुई। सूरज के शहर में सूरज के क्षितिज पर चढऩे के बाद भी ठंड का असर कम नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में गुुरुवार सुबह तापमान न्यूनतम ७.४ डिग्री रहा। बुधवार को शहर का तापमान ९.५ डिग्री था।
बुधवार को जोधपुर में अधिकतम २४. ४ डिग्री रहा।
सबकुछ बदला बदला
जाड़े की वजह से शहर के बाशिंदों की दिनचर्या प्रभावित रही। लोग सुबह देर तक घरों में रजाइयों में दुबके रहे। लोग स्वेटर, जर्सी, जैकेट, व मफलर पहन व शॉल ओढ़ कर ही बाहर निकले। गणतंत्र दिवस की तैयारियां करने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हुई। सर्दी की वजह से डेली अपडाउन करने वाले कर्मचारियों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। इस कारण बुजुर्गों और बच्चों का बुरा हाल रहा। लोगों ने गर्म चाय, कॉफी , केसर दूध, रेवड़ी गजक व मूंगफली, मिर्ची बड़ों, पकोड़ों, समोसों और कचोरियों पर जोर रखा।
Published on:
25 Jan 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
