3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सहित 16 के खिलाफ FIR

Rajasthan News: रोड जाम करने व बिना स्वीकृति के विरोध प्रदर्शन करने पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया।

2 min read
Google source verification

Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के दिन बैंगटीकला व अन्य मतदान केन्द्रों पर हुई झड़प के बाद पुलिस की ओर से 11 व्यक्तियों को पकड़ने के बाद 28 अप्रेल को कांग्रेसी नेताओं के लिए पुलिस थाना फलोदी के आगे धरना प्रदर्शन और जोधपुर से पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय तक रैली निकालना भारी पड़ गया। जिला मजिस्ट्रेट ने इसे आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन करना माना है। ऐसे में जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा सहित 16 के खिलाफ नामजद सहित सौ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत गत 17 मार्च को आचार संहिता लगी थी, जिसके तहत जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी दो माह के लिए धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई थी, जिसमें नियम व शर्तें भी तय की गई, लेकिन गत 28 अप्रेल को थानाधिकारी को सूचना मिली की दिन में 12 बजे फलोदी-जोधपुर चौराहे पर पुलिस थाना फलोदी पर दर्ज मामले के विरोध में आरोपी पक्ष की ओर से लोकसभा क्षेत्र जोधपुर से कांग्रेसी प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा की अगुवाई में कई समर्थक फलोदी कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन करेंगे। आरोप है कि करण सिंह उचियारड़ा के आने पर समर्थकों ने रोड जाम किया। इसके बाद वृताधिकारी कार्यालय का घेराव किया। यहां से थाना फलोदी के आगे धरना प्रदर्शन किया।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

थानाधिकारी फलोदी ने लोकसभा प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा, प्रकाश छंगाणी पुत्र पूर्व विधायक दीपचन्द, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इलमदीन पुत्र मेहरदीन निवासी होपारडी, उपसभापति सलीम नागौरी, पंचायत समिति प्रधान उमरदीन, वकील श्रीगोपाल व्यास, महेश व्यास पुत्र पन्नालाल व्यास, प्रवीण सिंह एडवोकेट, इस्लाम खां, मेहबूब खां पुत्र नसरदीन, लोहावट के पूर्व विधायक किशनाराम विश्नोई पुत्र भींयाराम, गोरधन जयपाल एडवोकेट, कुम्भसिंह पातावत, इनायत अली सरपंच जुनेजों की ढाणी, प्रवीण मदेरणा एडवोकेट और किरण मेघवाल के खिलाफ नामजन प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-आखिरकार रविंद्र सिंह भाटी ने तोड़ी चुप्पी, हरीश चौधरी से लेकर कैलाश चौधरी तक के लिए कही ये बड़ी बात