जोधपुर शहर के पावटा सी रोड स्थित मटकी चौराहे के पास एक बिल्डिंग टॉप फ्लोर में चल रही एक कैफे में भीषण आग लग गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां पहुंची। बुधवार तकरीबन 1.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान कैफे में गैस से भरे दो सिलेंडर रखे थे, जिन्हें पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भी संचालित हो रही थी, लेकिन आग वहां तक नहीं पहुंची।