scriptहाइवे पर दौड़ रहे ट्रोले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान | Fire on trola running on highway, driver saved life by jumping | Patrika News

हाइवे पर दौड़ रहे ट्रोले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

locationजोधपुरPublished: Sep 26, 2019 12:09:06 am

Submitted by:

Manish kumar Panwar

भावी. डांगियावास बाइपास रोड पर पीपाड़ से जोधपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक ट्रोले में बुधवार अलसुबह आग लग गई ।

हाइवे पर दौड़ रहे ट्रोले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

हाइवे पर दौड़ रहे ट्रोले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

भावी. डांगियावास बाइपास रोड पर पीपाड़ से जोधपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक ट्रोले में बुधवार अलसुबह आग लग गई । शार्ट सर्किट से केबिन से निकली चिंगारी के बाद आग से विकराल रूप ले लिया व काफी नुकसान हो गया। सूचना पर नागोरी गेट व बासनी अग्निशमन केंद्रों से आग बुझाने के लिए दमकल पहुंची। वहीं डांगियावास पुलिस भी मौके पर पहुंची। डांगियावास पुलिस के अनुसार बुधवार तडक़े ३ बजकर ३० मिनट पर सूचना मिली कि डांगियावास बाईपास रोड पर माल से लदे एक ट्रक ट्रोले में आग लगी है। इस पर दमकल स्टेशन से एक गाड़ी लेकर गेनाराम, प्रवीण सिंह खींची व मोहन सिंह एवं बासनी फायर स्टेशन से दो गाडिय़ां लेकर हिम्मत सिंह पहुंचे। ट्रॉली के केबिन में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के बाद आग लगी। पीपाड़ से जोधपुर की तरफ आ रही गाड़ी चालक बुधाराम पुत्र रतनाराम ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। फायर कर्मियों ने आग पर सुबह 5 बजकर ४५ मिनट अलसुबह के करीब काबू पाया। इधर गश्त कर रहे डांगियावास थानाधिकारी हरीश सोलंकी भी घटनास्थल पहुंचे। उनके अनुसार गाड़ी में सफेद रंग का पाउडर प्लास्टिक कट्टो में भरा था। गाड़ी का अगला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो