राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में भूगोल और दूसरी पारी में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक थी।
इस दौरान जोधपुर के नागौरी बेरा किसान कन्या स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र की सील खुली होने को लेकर हंगामा हो गया। परीक्षा शुरू होते ही जैसे ही वीक्षक ने प्रश्न पत्र वितरित करने के लिए लिफाफा हाथ में लिया तो उसका गोंद उतरा हआ था और अपने आप लिफाफा खुल गया। परीक्षा कक्ष 27 में यह मामला हुआ।
यहां बैठे छात्र-छात्राओं ने बताया कि लिफाफे के अंदर एक प्रश्न पत्र अव्यविस्थत था। उसकी सील टूटी हूई थी। ऐसा लग रहा था जैसे प्रश्न पत्र के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षा केंद्र में प्रिंसिपल, वीक्षक और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। छात्रों का कहना है कि इसके चलते उनकी परीक्षा देरी से शुरू हुर्ह। छात्रों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट बनाकर आरपीएससी को भेज दी है।
जिला प्रशासन का कहना है कि सभी प्रश्न पत्र एक बॉक्स में थे जो सीलबंद था। उसकी सील वीडियोग्राफी करने के दौरान हटाई गई। अंदर प्रश्न पत्र का लिफाफा संभवत: पेपर तैयार करने वाली एजेंसी की ओर से समुचित एडहेसिव इस्तेमाल नहीं करने के कारण खुला हाे सकता है।
यह वीडियो भी देखें
पहली पारी में भूगोल विषय के लिए जोधपुर में 17 परीक्षा केंद बनाए गए। इसमें पंजीकृत 4 हजार 944 के स्थान पर 3 हजार 340 परीक्षा देने पहुंचे। उपिस्थति 67.56 प्रतिशत रही। दूसरी पारी में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमें पंजीकृत 3 हजार 17 परीक्षार्थियों में से एक हजार 949 ने परीक्षा दी। उपिस्थति 64.60 प्रतिशत रही।
हमने इस मामले में अपनी रिपोर्ट आरपीएससी को भेज दी है।
Updated on:
24 Jun 2025 09:51 pm
Published on:
24 Jun 2025 09:49 pm