25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्स्ट ग्रेड एग्जाम : जोधपुर के परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र का लिफाफा खुला मिला, छात्रों ने किया हंगामा

First Grade Exam: नागौरी बेरा किसान कन्या स्कूल का मामला, जिला प्रशासन ने आरपीएससी को भेजी रिपोर्ट, दूसरे दिन भूगोल और अंग्रेजी का हुआ प्रश्न पत्र

2 min read
Google source verification
First grade exam

नागौरी बेरा किसान कन्या स्कूल के बाहर इकठ्ठा हुए परीक्षार्थी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में भूगोल और दूसरी पारी में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक थी।

अपने आप लिफाफा खुला

इस दौरान जोधपुर के नागौरी बेरा किसान कन्या स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र की सील खुली होने को लेकर हंगामा हो गया। परीक्षा शुरू होते ही जैसे ही वीक्षक ने प्रश्न पत्र वितरित करने के लिए लिफाफा हाथ में लिया तो उसका गोंद उतरा हआ था और अपने आप लिफाफा खुल गया। परीक्षा कक्ष 27 में यह मामला हुआ।

परीक्षार्थियों का हंगामा

यहां बैठे छात्र-छात्राओं ने बताया कि लिफाफे के अंदर एक प्रश्न पत्र अव्यविस्थत था। उसकी सील टूटी हूई थी। ऐसा लग रहा था जैसे प्रश्न पत्र के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने हंगामा कर दिया। परीक्षा केंद्र में प्रिंसिपल, वीक्षक और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। छात्रों का कहना है कि इसके चलते उनकी परीक्षा देरी से शुरू हुर्ह। छात्रों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट बनाकर आरपीएससी को भेज दी है।

बॉक्स पैक था, वीडियो रिकॉर्डिंग हुई

जिला प्रशासन का कहना है कि सभी प्रश्न पत्र एक बॉक्स में थे जो सीलबंद था। उसकी सील वीडियोग्राफी करने के दौरान हटाई गई। अंदर प्रश्न पत्र का लिफाफा संभवत: पेपर तैयार करने वाली एजेंसी की ओर से समुचित एडहेसिव इस्तेमाल नहीं करने के कारण खुला हाे सकता है।

यह वीडियो भी देखें

65 प्रतिशत से ऊपर परीक्षा देने पहुंचे

पहली पारी में भूगोल विषय के लिए जोधपुर में 17 परीक्षा केंद बनाए गए। इसमें पंजीकृत 4 हजार 944 के स्थान पर 3 हजार 340 परीक्षा देने पहुंचे। उपिस्थति 67.56 प्रतिशत रही। दूसरी पारी में अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसमें पंजीकृत 3 हजार 17 परीक्षार्थियों में से एक हजार 949 ने परीक्षा दी। उपिस्थति 64.60 प्रतिशत रही।

इनका कहना है

हमने इस मामले में अपनी रिपोर्ट आरपीएससी को भेज दी है।

  • उदय भानु चारण, एडीएम सिटी प्रथम व परीक्षा नोडल अधिकारी, जोधपुर

यह भी पढ़ें- चिकित्सा अधिकारी भर्ती, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, OBC अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन में करना होगा शामिल


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग