scriptमेटल फैक्ट्री से मुक्त कराए पांच बाल श्रमिक | Five Child Labor Relieved from Metal Factory | Patrika News

मेटल फैक्ट्री से मुक्त कराए पांच बाल श्रमिक

locationजोधपुरPublished: Oct 19, 2018 08:07:43 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

मानव तस्करी विरोध यूनिट (पश्चिम) ने सांगरिया रीको के प्रथम फेज स्थित एक फैक्ट्री पर दबिश देकर पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।

Five Child Labor Relieved from Metal Factory

मेटल फैक्ट्री से मुक्त कराए पांच बाल श्रमिक

जोधपुर. मानव तस्करी विरोध यूनिट (पश्चिम) ने सांगरिया रीको के प्रथम फेज स्थित एक फैक्ट्री पर दबिश देकर पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। मानव तस्करी विरोध यूनिट की इस कार्रवाई में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार के बच्चे मुक्त करवाए गए। यूनिट के प्रभारी एसआइ इन्द्रचन्द मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर सांगरिया रीको के प्रथम फेज स्थित लक्की मेटल्स फैक्ट्री पर दबिश दी गई और वहां मजदूरी कर रहे पांच बच्चों को मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। वहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजने के आदेश दिए गए। फैक्ट्री मालिक मुकेश मेहता मौके पर मौजूद नहीं था। उसके विरुद्ध बासनी थाने में मानव तस्करी और बच्चों से मजदूरी कराने के आरोप में मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है। मानव तस्करी विरोध यूनिट के प्रभारी एसआइ इन्द्रचन्द मीणा ने बताया कि यूनिट को कहीं से भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो