scriptयुवक ने दुकान से उड़ाए पांच लाख के आभूषण | Five lakh jewelery theft from the shop | Patrika News

युवक ने दुकान से उड़ाए पांच लाख के आभूषण

locationजोधपुरPublished: Jan 08, 2019 08:34:29 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– बाइजी का तालाब स्थित दुकान पर वारदात

Five lakh jewelery theft from the shop

युवक ने दुकान से उड़ाए पांच लाख के आभूषण

जोधपुर. बाइजी का तालाब के पास स्थित एक दुकान में नौकरी के लिए आया युवक दुकान मालिक और अन्य कर्मचारियों की नजर बचाकर करीब साढ़े पांच लाख रुपए के सोने के आभूषण लेकर चंपत हो गया। सदर बाजार थाने में एएसआइ मोतीराम के अनुसार मूलत: पश्चिम बंगाल, हाल बेलदारों का मोहल्ला निवासी परितोष पुत्र सुरेशकुमार डिंडा घर में ही सोने-चांदी के आभूषण बनाते हैं। गत रविवार को पश्चिम बंगाल का ही एक युवक नौकरी मांगने आया तो परितोष ने उससे गारंटर लाने को कहा। लेकिन पश्चिम बंगाल का होने के नाते युवक को घर में खाना खिलाया। खाना खाने के बाद युवक दुकान में गया और अन्य कारीगर के साथ काम देखने छत पर चला गया और दुकानदार भी किसी काम में व्यस्त हो गया। इस बीच युवक ने दुकान की दराज में रखी करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने की कण्ठी और आड़ निकाली और बीड़ी पीने के बहाने वहां से निकल गया। इनकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपए से अधिक बताई जाती है।
कुछ देर बाद दुकानदार को कण्ठी और आड़ नहीं मिली तो युवक पर संदेह हुआ। उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। बाद सदर बाजार थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया। आरोपी युवक का आधार कार्ड व रेल टिकट दुकान में ही रह गया। जिसके आधार पर तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो